×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2022 की नई खोज आयुष बडोनी, जानें 22 साल के इस नई सनसनी के बारे में

IPL 2022: LSG ने आयुष बडोनी को 20 लाख में अपनी टीम से जोड़ा है। अभ्यास सत्र के दौरान दो मैचों में जब इस खिलाड़ी ने अर्धशतक जड़े, तो LSG मैनेजमेंट ने इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया।

Prashant Dixit
Written By Prashant DixitPublished By Deepak Kumar
Published on: 1 April 2022 2:48 PM IST
Ayush Badoni
X

आयुष बडोनी। 

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के शुरुआत से पहले कई युवा खिलाड़ियों की चर्चा हुई थी। जिसमें भारत को 5वीं बार अंडर 19 चैंपियन बनाने वाले युवाओं के नाम तो थे ही उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के युवा डिवाल्ड ब्रेविस का नाम भी शामिल था। लेकिन इस IPL से पहले कोई भी टिहरी के युवा आयुष बडोनी (Ayush Badoni) का नाम नहीं ले रहा था।

इस IPL से पहले आयुष के नाम 5 टी-20 मैच में मात्र 8 रन बनाएं थे। इन पांच मैचों में उन्हें सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला था। तो नाम लेना बनता भी नहीं था। अब जब खेलने का मौका मिला तो उनका बल्ला जमकर बोल रहा हैं। अभी तक IPL में उन्होंने 2 मैच खेलें है, और उन दोनों मैच में ही उन्होंने अपने बल्ले से छाप छोड़ी है।

आयुष की IPL में पारी

IPL की अपनी पहली पारी में GT के विरुद्ध LSG के आयुष बडोनी (Ayush Badoni) जब मैदान पर उतरे तो टीम का स्कोर था 29 रन पर 4 विकेट हालात बहुत मुश्किल थें। तब टीम को संभाला और उन्होंने 41 गेंद का खेल कर 54 रन बनाकर मैच में जान डाली थीं। ये मैच LSG की टीम हार गई थी। कल अपनी दूसरी पारी के दौरान भी आयुष ने जब क्रीज पर पैर रखा तब टीम को जीत के लिए 16 गेंद पर 40 रन की जरूरत थीं। तब आयुष ने 200 प्लस के रनरेट से 9 गेंद में 19 रन बनाकर मैच को LSG की झोली में डाल दिया। इस मैच को LSG की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था।

आयुष का अबतक क्रिकेट में सफर

आयुष बडोनी (Ayush Badoni) 22 साल के हैं वह दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते हैं। 'लिस्ट A' और 'फर्स्ट क्लास' क्रिकेट तो नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाते हुए एक बार श्रीलंका के खिलाफ युवा टेस्ट मैच में 185 रन की नाबाद पारी खेली है। 2018 में हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भी वह 28 गेंद पर 52 रन की पारी खेल चुके हैं। 2018 में इस टूर्नामेंट के चार मैचों में 83 की औसत से 186 रन बनाए। यह खिलाड़ी सीधे हाथ का ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी है। आयुष इससे पहले भी तीन बार IPL ऑक्शन में शामिल रहे हैं। लेकिन उन्हें कभी कोई खरीदार नहीं मिला था। यह पहली बार था जब उन्हें किसी IPL टीम ने मेगा नीलामी से खरीदा है।

LSG ने इस खिलाड़ी को 20 लाख में अपनी टीम से जोड़ा है। अभ्यास सत्र के दौरान दो मैचों में जब इस खिलाड़ी ने अर्धशतक जड़े, तो LSG मैनेजमेंट ने इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया। टीम प्रबंधन का यह फैसला सही साबित हुआ व आयुष टीम के लिए लाज बचाने वाले खिलाड़ी साबित हुए है।

आयुष (Ayush Badoni) के पिछले तीन साल थोड़े संघर्ष वाले रहे। क्योंकि न तो उन्हें IPL में खरीदार मिल रहा था और न ही दिल्ली की घरेलू टीम में मौका मिल रहा था। आयुष (Ayush Badoni) कहते हैं, "IPL में 2 बार अनसोल्ड रहने और दिल्ली की टीम में भी मौका नहीं मिलने के बाद मैंने अपने गेम को बेहतर किया और कोशिश की मैंने नए शॉट सीखे जब इस बार मेरा नाम नीलामी में आया तो धड़कनें बढ़ गई थीं, मैं LSG टीम का शुक्रगुजार हूं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story