TRENDING TAGS :
IPL 2022 Ahmedabad New Team: BCCI से बड़ा झटका, बोर्ड अहमदाबाद टीम की खरीद प्रक्रिया की करेगा जांच
IPL 2022 Ahmedabad New Team: बीसीसीआई ने कोलकाता में एजीएम की बैठक के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि पीटीआई सीवीसी कैपिटल्स कंपनी के मामले में कहा कि हमने एक पैनल का गठन किया है।
IPL 2022 Ahmedabad New Team: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction को लेकर फ्रेंचाइजीं काफी उत्सुख है। लेकिन उससे पहले आईपीएल 2022 में शामिल हो रही दो नई फ्रेंचाइजीं में से अहमदाबाद (Ahmedabad) को लेकर काफी विवाद हुआ है। अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) ने 5625 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन कंपनी को कई नई बातें सामने आईं थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने अहम फैसला लेते हुए एक पैनल का गठन किया है। जो कि इस पूरे मामले की जांच करेगा।
बीसीसीआई ने कोलकाता में एजीएम की बैठक के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि पीटीआई सीवीसी कैपिटल्स कंपनी के मामले में कहा कि हमने एक पैनल का गठन किया है। जो अहमदाबाद टीम की खरीद के मामले की पूरी जांच करेगा।
सीवीसी कैपिटल्स पर सट्टा वाली कंपनियों के साथ संबंध होने का आरोप
सीवीसी कैपिटल्स पर सट्टा वाली कंपनियों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। जो विदेशों तक फैला हुआ है। इसी को लेकर लंबा विवाद हुआ था। जिसके बाद बीसीसीआई ने मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने 2022 आईपीएल सीजन के लिए दो नई टीमों का एलान किया था। जिसमें इन दोनों टीमों को अहमदाबाद सीवीसी ग्रुप ने और लखनऊ टीम को गोयनका ग्रुप ने खरीदा था।
जांच प्रक्रिया जारी होने से खिलाड़ियों से संपर्क नहीं कर सकती फ्रेंचाइजीं
आपको बता सट्टे का आरोप लगने के बाद अहमदाबाद फ्रेंचाइजीं को अहमदाबाद टीम को लेटर ऑफ इंटेट भी नहीं पाया है। जिसके कारण अहमदाबाद की टीम किसी खिलाड़ी से आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर बात नहीं कर सकता है। लेकिन अगर जांच के बाद अहमदाबाद टीम को लेटर ऑफ इंटेट मिल जाता है, तो वह खिलाड़ियों से बात कर पाएगी।
हालांकि अब देखने वाली यह बात होगी की अहमदाबाद फ्रेंचाइज़ी को कब तक यह लेटर ऑफ इंटेट मिलता है,कब वह अपने टीम के अहम खिलाड़ियों से बात कर पाएगी।