×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद टीम के अधिकारिक नाम की घोषणा, होगा ये नाम

IPL 2022: लंबे समय के बाद आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले आज अहमदाबाद आईपीएल टीम के अधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।

Deepak Kumar
Written By Deepak KumarPublished By Network
Published on: 7 Feb 2022 6:13 PM IST
IPL 2022
X

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (फोटो:सोशल मीडिया)

IPL 2022 Auction: लंबे समय के बाद आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले आज अहमदाबाद आईपीएल टीम के अधिकारिक नाम की घोषणा कर दी गई है। इस आईपीएल सीजन में शामिल होने वाली टीम अहमदाबाद का नाम अहमदाबाद टाइटंस (Ahmedabad Titans) होगा। इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे। अहमदाबाद टाइटंस का ये पहला आईपीएल होगा।

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारतीय ओपनर शुभमन गिल को टीम में शामिल किया है। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा है। अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ रुपये में और शुभमन गिल को आठ करोड़ रुपये में साइन किया है।

इस साल आईपीएल में आठ की जगह कुल 10 टीमें खेलेंगी

आपको बता दें कि इस साल आईपीएल में आठ की जगह कुल 10 टीमें खेलेंगी। लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टाइटंस इन दो टीमों को इस बार आईपीएल में शामिल किया है। आईपीएल के लिए दो नई टीमों का एलान बीसीसीआई ने पिछले साल 25 अक्तूबर को किया था। इन दोनों टीमों को करोड़ों रुपये में खरीदा गया है। इसमें अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा है और वहीं, लखनऊ को आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है।

आईपीएल 2022 में शामिल लखनऊ सुपर जायंट्स

वहीं, दूसरी ओर लखनऊ आईपीएल टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स से जाना जाता है। इस टीम का स्वामित्व आरजी संजीव गोयनका समूह के पास है। इस टीम के कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये में साइन किया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story