TRENDING TAGS :
IPL 2022: दर्शकों के लाइव मैच देखने के लिए नई योजना बना रहा BCCI, जानें क्या है प्लान!
IPL 2022: बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के पूरे सीजन के कार्यक्रम की घोषणा नहीं कि हैं। लेकिन बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च को होगी।
IPL 2022: बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन तैयारियां करने में जुटा है। आईपीएल के फैंस टूर्नामेंट शुरू होने का बेसबरी से इतंजार कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के 15 सीजन की शुरुआत की तारीखों और नए फॉर्मेट का ऐलान किया था। इसके साथ ही बीसीसीआई ने मैच के बोर्डकास्ट को लेकर नई योजना तैयार करने में जुटा है।
बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के पूरे सीजन के कार्यक्रम की घोषणा नहीं कि हैं। लेकिन बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च को होगी। इसके साथ ही बोर्ड के यह भी एलान किया आईपीएल 2022 को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिर्फ चार मैदानों पर आयोजित कराएगा।
इसके अलावा बीसीसीआई के सामने एक और अहम मुद्दा है और वह है टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार यानी किस चैनल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मैच देखे जा सकेंगे। मौजूदा सीजन तो स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा, लेकिन अगले सीजन से स्थिति बदल सकती है और ये भी संभव है कि सिर्फ स्टार ही नहीं, बल्कि 2-3 अलग-अलग चैनलों पर IPL के मुकाबलों को प्रसारण हो।
क्रिकबज की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई इस बार प्रसारण के अधिकार एक ब्रॉडकास्ट को देने के पक्ष में नहीं है। बल्कि बॉडकास्ट के सारे अधिकार देने केलिए 3 से 4 दावेदारों को बराबरी या अलग अलग अनुपात में मैचों के प्रसारण का बटंवारा करने की योजना बना रहा है। बीसीसीआई के मानना है कि जितनी अधिक (ब्रॉडकास्टर) होंगे, उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। बोर्ड को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया को अपनाने से उसको नई डील से 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व हासिल होगा।
जिसके तहत बीसीसीआई आईपीएल 2022 के 15 सीजन के लिए सोनी रिलांयय ग्रुप चैनल अमेजन प्राइन वीडियो बोली लगाएंगी, लेकिन इस सभी प्लेटफॉर्म में से किसी एक को ही बीसीसीआई ब्रॉस्टकास्ट के अधिकार देगा।
डिजिटल और टीवी प्रसारण अलग-अलग
मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड सिर्फ इतना ही इस बार डिजिटल प्रसारण और टेलीविजन प्रसारण अधिकारों को भी अलग-अलग करने जा रहा है। अभी तक दोनों के लिए एक साथ ही बोली लगती रही है और मौजूदा सीजन तक ये अधिकार स्टार के ही पास था, जिसके तहत स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों के साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर ही मैच देखे जा सकते हैं।