×

IPL 2022: Dhoni की मौजूदगी में CSK की कप्तानी करेंगे Ravindra Jadeja, जानें टीम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी

IPL 2022: CSK ने अब तक चार बार 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल खिताब जीता। सीएसके की टीम अभी तक 8 बार आईपीएल का फाइनल में पहुंची है।

Prashant Dixit
Written By Prashant DixitPublished By aman
Published on: 26 March 2022 10:20 AM GMT
Ravindra Jadeja captain csk the presence of MS Dhoni interesting information of Chennai Super Kings
X

महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा (फोटो- सोशल मीडिया)

IPL 2022 CSK : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में की थी। चेन्नई फ्रेंचाइजी को इंडिया सीमेंट्स को 91 मिलियन डॉलर में बेचा गया, जिससे यह चौथी सबसे महंगी टीम बन गई। इंडिया सीमेंट्स ने 10 वर्षों के फ्रैंचाइज़ी के अधिकार हासिल कर लिए। टीम का स्वामित्व चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के पास है।

टीम ने वर्ष 2013 के आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी मामले में भागीदारी के कारण जुलाई 2015 से आईपीएल में दो साल का निलंबन झेला था। साल 2018 के अपने वापसी सत्र में खिताब जीता। 2022 के सीजन की कप्तानी रवींद्र जडेजा और कोच स्टीफन फ्लेमिंग है। सीएसके की टीम मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं। टीम ने 2021 का आईपीएल खिताब जीता था।


CSK ने अब तक चार बार जीता ख़िताब

CSK ने चार बार 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल खिताब जीता है। सीएसके की टीम ने अभी तक 8 बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला है। पिछली बार 2021 के फाइनल में टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को हराकर आईपीएल का अपना चौथा खिताब जीता था। 2019 में सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू लगभग ₹732 करोड़ (लगभग 104 मिलियन डॉलर) होने का अनुमान है, जो उन्हें सबसे मूल्यवान आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक बनाता है।


अब तक धोनी का ही रहा नेतृत्व

2008 में टीम के बनने से सीएसके की टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ही की है। 2008 से लेकर 2021 तक टीम की 213 मैच में धोनी ने ही कप्तानी की है। इसी बीच धोनी की गैरमौजूदगी में 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी 6 मैच में टीम का नेतृत्व किया। उनमें से टीम को 2 मैच में जीत मिली। धोनी की कप्तानी में खेले गए कुल मैच में 130 जीते। उनमें से टीम ने 8 बार फाइनल में प्रवेश किया और 4 बार निर्णायक मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।


सुरेश रैना रहे अनसोल्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज मिस्टर आईपीएल सुरेश रैनी इस बार नीलामी में अनसोल्ड रहे। 35 साल के रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। पिछले 14 सालों से आईपीएल में अपनी छाप छोड़ते आ रहे रैना पहली बार आईपीएल नहीं खेलेंगे।


नए कप्तान रविन्द्र जडेजा

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का आईपीएल में हमेशा ही शानदार प्रदर्शन रहा है। जडेजा ने 200 आईपीएल मैचों में 2,386 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाते हुए 127 विकेट आईपीएल में झटके हैं। सीएसके के नए कप्तान रविन्द्र जडेजा का आईपीएल के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 16 रन देना रहा है।

आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में सीएसके ने केकेआर को हराकर खिताब अपने नाम किया था। आज के इस मुकाबले में केकेआर की टीम सीएसके की टीम को हराकर बदला लेना चाहेगी। दोनों ही टीम अपने-अपने नए कप्तान की अगुआई में आज के इस महामुकाबले में भिड़ेगी। आईपीएल का यह पहला मुकाबला बड़ा ही रोचक होने की उम्मीद है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story