×

IPL 2022 GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया

IPL 2022 GT vs PBKS: मंगलवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले गए मुकाबले मं पंजाब ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 May 2022 1:14 AM IST
IPL 2022: Punjab Kings beat Gujarat Titans by 8 wickets
X

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया: Photo - Social Media

IPL 2022 GT vs PBKS: मंगलवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले गए मुकाबले मं पंजाब ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 62 रन बनाए। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 10 गेंदों में 30 रन बनाए।

लिविंगस्टोन (livingstone) ने मैच के 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की जमकर धुनाई की। तीन छक्के और दो चौके की मदद से उन्होंने 30 रन बनाए। गुजरात के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद पंजाब इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच जीत चुकी है। उसने अब तक 10 मैच खेले हैं।

गुजरात का आईपीएल 2022 में अब तक का सफर शानदार

वहीं गुजरात की लगातार 5 जीत के बाद ये पहली हार है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात का आईपीएल 2022 में अब तक का सफर शानदार रहा है। टूर्नामेंट में पहली बार उतरी गुजरात टाइटन्स अब तक 10 मैच खेल चुकी है। जिसमें उसने 8 में जीत और दो में हार का सामना किया है।

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम के लिए ये फैसला खराब साबित हुआ। टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया औऱ वो 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। गुजरात की तरफ से अधिक रन साईं सुदर्शन न बनाए। उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली। साई ने 42 गेंदों में अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। नंबर-3 पर बैटिंग के लिए साई अकेले टीम के लिए खड़े रहे और उन्होंने 128 के स्ट्राइक रेट से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

कगिसो रबाडा: Photo - Social Media

कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की

वहीं पंजाब की तरफ से कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर गुजरात के बल्लेबाज को आउट किया, जिससे टीम दवाब में आ गई। रबाडा की कसी हुई गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाज रन नहीं बटोर सके।




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story