TRENDING TAGS :
IPL 2022: चोटिल मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ेंगे, पाकिस्तान दौरे से हैं बाहर
IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के विरुद्ध खेली जा रही वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए है। अब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे, और अपनी चोट हिप इंजरी से रिकवर होने की कोशिश करेंगे।
IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श (mitchell Marsh) चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के विरुद्ध खेली जा रही वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए है। अब वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ जुड़ेंगे, और अपनी चोट हिप इंजरी से रिकवर होने की कोशिश करेंगे। उनको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मेगा नीलामी में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस मेगा नीलामी में कुल सात विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है। लेकिन उनमें से अधिकतर खिलाड़ी अपने-अपने देश के लिए खेली जा रही सीरीज़ में हिस्सा लेने के चलते दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ अभी नहीं जुड़ पाए है।
पाकिस्तान सीरीज से चोटिल होने की वजह से बाहर किए मिचेल मार्श
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि मिचेल मार्श (mitchell Marsh) को पाकिस्तान सीरीज़ से चोटिल होने ही वजह से बाहर किया जाता है। वह भारत जाएंगे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी टीम DC के साथ जुड़ेंगे। मिचेल मार्श (mitchell Marsh) भारत आकर आइसोलेशन पीरियड में रहते हुए अपनी चोट से उबरने पर ध्यान देंगे। जिससे उनके आईपीएल में खेलने की उम्मीद हैं। वर्तमान में न्यू साउथ वेल्स के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट, जो 2020 के IPL सीज़न से DC के साथ हैं, मार्श उनकी निगरानी में अपनी रिकवरी पर ध्यान देगें।
2020 में टखने में चोट के कारण नहीं खेले थे मार्श
मार्श (mitchell Marsh) को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे से एक दिन पहले हिप की चोट लग गई थी और शुरुआत में वह पहले मैच से बाहर हो गए थे। जिस से लगातार तीसरे साल मार्श के IPL में खेलने से बारे में अनिश्चितता थी। क्योंकि वह 2021 में थकान के कारण IPL खेलने से चूक गए थे। और 2020 के संस्करण की शुरुआत में टखने में चोट लग गई थी, जिससे पूरे IPL से बाहर होना पड़ा था। अब वे अपने आइसोलेशन को पूरा करने और फिटनेस हासिल करने के बाद आईपीएल में अपनी टीम के लिए खेलते मैदान पर नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।