TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2022: आईपीएल में कैसा रहा अबतक आरसीबी टीम का सफर, कौन रहा कप्तान और टीम ने क्या बनाए रिकॉर्ड

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर्नाटक की फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। रॉयल चैलेंजर्स ने कभी आईपीएल नहीं जीता है। लेकिन 2009 से 2016 के बीच तीन मौकों पर उपविजेता रही है।

Prashant Dixit
Written By Prashant DixitPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 March 2022 6:05 PM IST
Royal Challengers Bangalore
X

आरसीबी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया) 

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) कर्नाटक की फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है । इसकी स्थापना 2008 में यूनाइटेड स्पिरिट्स द्वारा की गई थी। इसका नाम कंपनी के शराब ब्रांड रॉयल चैलेंज (Royal Challengers Bangalore) के नाम पर रखा गया था। अपनी स्थापना के बाद से, टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में अपने घरेलू मैच खेलती रही है। रॉयल चैलेंजर्स (Royal Challengers Bangalore) ने कभी आईपीएल नहीं जीता है। लेकिन 2009 से 2016 के बीच तीन मौकों पर उपविजेता रही है। विभिन्न उल्लेखनीय खिलाड़ियों की उपस्थिति के बावजूद वर्षों में उनकी सफलता की कमी ने उन्हें "अंडरचीवर्स" का टैग दे रखा है। आरसीबी (RCB) की टीम के पास आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 263/5। आईपीएल में निम्नतम स्कोर 49 रिकॉर्ड है।

आईपीएल में अबतक प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नाम हमेशा उन टीमों की लिस्ट में सबसे ऊपर आएगा, जो कभी भी अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सके और अभी तक खिताब जीतने में नाकाम रही है। आरसीबी की टीम (RCB Team) ने तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन तीनों बार हार ही हाथ लगी है। वहीं 2010 और 2015 में टीम तीसरे स्थान पर रही, जबकि पिछले लगातार दो सीजन, 2020 और 2021 में टीम चौथे स्थान पर रही। 2012 और 2013 में RCB पांचवें और 2018 में छठें स्थान पर रही थी। आरसीबी ने आखिरी दो स्थान पर भी वक्त बिताया है। सबसे पहले 2008 और फिर 2014 में ये सातवें स्थान पर थी। टीम ने 2017 व 2019 में आठवें स्थान पर टीम रही है।

आरसीबी के अबतक कप्तान

आरसीबी (RCB) की टीम की अबतक 6 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके है। 2008 में टीम का नेतृत्व राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 14 मैच में किया है उनके बाद 2009 में 6 मैच में कप्तानी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने की थी। उनके बाद 2009 से 2010 तक 35 मैच में नेतृत्व भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने किया। 2011 से 2012 तक टीम का नेतृत्व कीवी खिलाड़ी डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने 28 मैच में संभाला। उनके बाद 2011 से लेकर 2021 तक 134 मैच में टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) ने संभाली इसी बीच में 2017 में 3 मैच में कमान शेन वॉटसन (Shane Watson) ने संभाली। इस बार 2022 में टीम का नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) के हाथ में होगा।

आरसीबी के रीटेन खिलाड़ी

विराट कोहली (15 करोड़ रुपये )ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये) मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)

आरसीबी की टीम

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, महिपाल लोमरोड़, डेविड विली, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, फिन ऐलन, लवनीत सिसोदिया, अनीश्वर गौतम, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, चामा मिलिंद।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story