TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2022: प्वाइंट्स टेबल में KKR की टीम है टॉप पर, तो ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी है आगे

IPL 2022: IPL में फैंस अपनी पसंदीदा टीम की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति जानने के लिए भी बहुत उत्साहित है। तो कुछ फैंस ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस को जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं।

Prashant Dixit
Report Prashant DixitPublished By Vidushi Mishra
Published on: 4 April 2022 2:39 PM IST (Updated on: 4 April 2022 3:48 PM IST)
orange cap purple cap
X

ऑरेंज कैप पर्पल कैप (फोटो-सोशल मीडिया)

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अभी तक 11 मैच खेलें जा चुके है। लीग का पहला पड़ाव पूरा हो चुका है। IPL में फैंस अपनी पसंदीदा टीम की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति जानने के लिए भी बहुत उत्साहित है। तो कुछ फैंस ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस को जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं। तो आज आईपीएल के 11 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल की स्थिति के बारे में और जानेंगे ऑरेंज कैप की रेस कौन 5 प्लेयर है, और कौन पर्पल कैप की लड़ाई में 5 खिलाड़ी चल रहे हैं आगे।

ऑरेंज कैप 11 मैच के बाद

हर सीजन आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को टूर्नामेंट के अंत में ऑरेंज कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है। आईपीएल 2022 के 11 मुकाबले अभी तक खेलें जा चुके है। इस सीजन अबतक कौन से पांच बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं, 11 मैच के बाद MI के ईशान किशन के पास हैं इन्होंने 2 मैच में 135 रन बनाएं है, ईशान के साथ जोस बटलर भी 2 मैच में 135 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है।

नाम

मैच

रन

टीम

ईशान किशन

2

135

MI (ऑरेंज कैप)

जोस बटलर

2

135

RR

शिवम दुबे

2

109

CSK

लिआम लिविंगस्टोन

3

98

PBKS

आंद्रे रसेल

3

95

KKR

पर्पल कैप 11 मैच के बाद

ऑरेंज कैप की तरह ही हर साल आईपीएल में गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप से नवाजा जाता है। आईपीएल 2022 के 11 मुकाबले बीत जानें के बाद पांच गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें पहले स्थान पर 3 मैच में 8 विकेट के साथ KKR के उमेश यादव है।

नाम

मैच

विकेट

टीम

उमेश यादव

3

8

KKR (पर्पल कैप)

राहुल चाहर

3

6

PBKS

युजवेंद्र चहल

1

5

RR

मोहम्मद शमी

2

5

GT

टिम साउदी

2

5

KKR

11 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल कुछ इस प्रकार है


इंडियन प्रीमियर लीग 2022 प्वाइंट्स टेबल लिस्ट में 11 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में पहले दो स्थान इस प्रकार हैं। RR दो मैच खेल के दोनों जीत के साथ पहले स्थान पर हैं।तो दूसरे स्थान पर KKR हैं जिसने अभी तक तीन मैच खेलें है, जिसमें उसने 2 मैच जीतें है। तो प्वाइंट्स टेबल में जो दो टीम सबसे नीचे है वो CSK नौवें स्थान पर और SRH दसवें स्थान पर मौजूद हैं।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story