×

IPL 2022 Lucknow Team: मेगा ऑक्शन से पहले होगी खिलाड़ियों की नीलामी, लखनऊ की नजर IPL के इन बेहतरीन खिलाड़ियों पर...

IPL 2022 Lucknow Team: लखनऊ फ्रेंचाइजीं आईपीएल 2022 रिटेंशन में रिलीज किए गए खिलाड़ियों से संपर्क करने में जुटी है। लखनऊ टीम पंजाब किंग्स के कप्तान रहे केएल राहुल के साथ संपर्क करने में जुटी है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoReport Network
Published on: 6 Dec 2021 10:46 PM IST
IPL 2022 Lucknow Team
X
आईपीएल ट्राफी की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IPL 2022 Lucknow Team: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (ipl 2022 mega auction date) में शामिल दो नई टीमों के लखनऊ (lucknow team in ipl) और अहमदाबाद के तीन अहम खिलाड़ियों की लिस्ट का क्रिकेट फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पहली बार शिरकत करने वाली लखनऊ और अहमदाबाद टीम को ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को खरीदना है। दोनों टीमें अपनी टीम के लिए तीन अहम खिलाड़ियों को खरीद कर जल्द लिस्ट जारी कर सकती हैं। चलिए जानते हैं लखनऊ टीम किन खिलाड़ियों पर ऑक्शन से पहले भारी रकम लगाकर अपनी टीम में शामिल करेगी।

लखनऊ फ्रेंचाइजीं आईपीएल 2022 रिटेंशन में रिलीज किए गए खिलाड़ियों से संपर्क करने में जुटी है। लखनऊ टीम पंजाब किंग्स के कप्तान रहे केएल राहुल (KL Rahul) के साथ संपर्क करने में जुटी है। केएल राहुल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 11 करोड़ रुपयों देकर खरीदा था। केएल राहुल नई टीम की तलाश में थे, जिसके बाद वह पंजाब किंग्स से रिलीज किए गए हैं। केएल राहुल को लखनऊ की फ्रेंचाइजीं बतौर कप्तान अपनी टीम में ले सकती है।

केएल राहुल की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

सुरेश रैना ऑक्शन से पहले लखनऊ टीम में शामिल हो सकते हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से रिलीज किए गए शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी लखनऊ फ्रेंचाइंजी से संपर्क करने में जुटे हैं। सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइंजी 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। सुरेश रैना ने आईपीएल के पिछले दो सीजनों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। जिसके बाद सीएसके ने रैना को रिलीज कर दिया। लखनऊ फ्रेंचाइंजी सुरेश रैना को घरेलू टीम में रखने की पूरी कोशिश करेगी।

सुरेश रैना की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

लखनऊ की टीम चहल पर लगा सकती है बड़ा दांव

आरसीबी से रिलीज किए गए लेग स्पिनर यजवेंद्र चहल (yazvendra chahal) को मेगा ऑक्शन से पहले ही लखनऊ टीम प्रयास करेगी को वह इस बेहतरीन फिरकी गेंदबाज को अपनी टीम में कर लें। चहल को आरसीबी ने 6 करोड़ रुपए लगाकर खरीदा था। लेकिन चहल ने इस साल आरसीबी से 6 करोड़ से अधिक रुपयों की मांग रखी, जिसके बाद आरसीबी फ्रेंचाइजीं ने चहल को रिलीज कर दिया। जानकारी के मुताबिक चहल को लखनऊ की टीम बड़ी रकम लगाकर ऑक्शन से पहले अपनी टीम में करने का पूरा प्रयास करेगी।

यजवेंद्र चहल की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story