TRENDING TAGS :
IPL 2022: आईपीएल 2022 से पहले नई टीमें कैसे खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी, यहां देखें पूरी अपडेट
IPL 2022 Mega Auction: इन दो टीमों के आने के बाद आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर क्रिकेट फैंस की भी नजर उनके बेहतरीन खिलाड़ियों पर होगी, कि वह किस टीम के साथ खेलेंगे।
IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 रिटेंशन (IPL 2022 Retention) होने के बाद सभी फेंचाइंजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (ipl 2022 mega auction date and time) की तैयारियों में जुट गई हैं। सभीं फेंचाइंजी ने अपने वैकल्पिक अहम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में आठ टीमों की जगह दस टीमें खेलती नजर आएंगी।
इन दो टीमों के आने के बाद आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर क्रिकेट फैंस की भी नजर उनके बेहतरीन खिलाड़ियों पर होगी, कि वह किस टीम के साथ खेलेंगे। लेकिन इससे पहले आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल हुई लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) आईपीएल फेंचाइजीं को खिलाडियों का एक कोर ग्रुप की तरह आठ मौजूदा टीमों के रूप में ही नीलामी में जाने का मौका होगा।
नई फ्रेंचाइंजी के पास भी नीलामी के लिए होगी सामान राशि
आपको बता दें कि अबतक आईपीएल में खेल रही अन्य आठ टीमों की तरह ही नई शामिल हुई फ्रेचाइंजी के पास भी खिलाड़ी की नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए की धनराशि होगी। जिसमें ये फ्रेचाइंजी प्लेयर ड्राफ्ट पर 33 करोड़ तक खर्च कर सकेंगी। वहीं क्रमश 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपए तक की धनराशि के तीन मूल्य खिलाड़ियों को अनुबंधित करने की अनुमति होगी।
रिलीज खिलाड़ी ही नीलामी में शामिल होंगे
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल हुई ये दो नई टीमें उन ही खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं जिन खिलाड़ियों को अबतक आईपीएल की मौजूदा आठ टीमों द्वारा रिटेन नहीं किया गया है। हालांकि फ्रेंचाइजी के द्वारा दी गई राशि के अनुबंध पर साइन या मेगा ऑक्शन में जाने का अंतिम निर्णय खिलाड़ियों के पास रहता है।
आपको बता दें कि फिक्स्ड मनी स्लैब होने के कारण खिलाड़ी नीलमी में जाना पसंद करते हैं। क्योंकि इससे खिलाड़ियों को बेहतर अनुबंध हासिल करने का मौका मिलता है। वहीं दोनों नई टीमें खिलाड़ियों को अधिक अनुबंध देना चुन सकती है। जिसका मतलब यह होगा कि वे अपने नीलामी पर्स का एक बड़ा हिस्सा खो देंगे।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए नए नियमों के तहत होगी नीलामी
वहीं 2016 आईपीएल सीजन से पहले गुजरात लायंस और राइंजिग पुणे सुपर जायंट ने आईपीएल में प्रवेश किया था। तब नीलामी के पहले दोनों टीमों के लिए विशेष ड्राफ्ट तैयार किया गया था। जिसमें इन फ्रेंचाइजीं के पास पांच खिलाड़ियों को खरीदने की अनुमति दी गई थी। हालांकि आईपीएल में अब यह नियम नहीं रहा और इस नियम में बदलाव हो चुका है। और यह नियम आईपीएल 2022 की नई टीमें के काफी अलग हैं।
क्योंकि 2016 के ड्राफ्ट में केवल गुजरात लांयस और RPSG को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करने की अनुमति दी गई थी, जिन्हें लीग से निलंबित कर दिया गया था।
नई फ्रेंचाइजीं को खिलाड़ियों से 25 दिसंबर तक करना होगा संपर्क
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए इन दोनों टीमों के पास 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक उन खिलाड़ियों के साथ संपर्क करना होगा, जो रिटेंशन सूची में शामिल नहीं हैं। फ्रेंचाइजीं उन खिलाड़ियों के साथ बातचीतक कर सकती हैं।
दो नई टीमें इन खिलाड़ियों को खरीदेंगी
आईपीएल सीजनों में कई प्रमुख खिलाड़ी जिन्होंने करीब हर साल अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें पुरानी फ्रेचाइंजी ने रिटेन नहीं है। जिसके बाद वह खिलाड़ी अब दो नई टीमों के साथ अनुबंध करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसमें डेविड वार्नर, केएल राहुल, राशिद खान, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।