TRENDING TAGS :
IPL 2022: पंजाब किंग्स जल्द नियुक्त करेगी टीम का नया कप्तान, इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
IPL 2022: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है।
IPL 2022: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है। जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस आईपीएल सीजन में कुछ टीमें कप्तानों की तलाश कर रही है, इसी क्रम में पंजाब किंग्स की टीम ने करीब अपनी टीम का कप्तान चुन लिया है, हालांकि पंजाब किंग्स ने इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के रिटेंशन में मंयक अग्रवाल को रिटेन किया था। लेकिन जल्द ही पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल को कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है।
पंजाब के साथ रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम के पास भी कप्तान नहीं है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रॉयल्स चैंलेजर्स बैंगलौर ने अपने नए कप्तान की चुनाव अभी तक नहीं किया।
फाफ डू प्लेसिस कर सकतें है RCB की कप्तानी
जानकारी के मुताबिक आरसीबी आईपीएल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को टीम का नया कप्तान बना सकती है। पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों खिलाड़ियों को अधिकारिक तौर पर इस सप्ताह कप्तान बना सकती हैं।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के पिछले सीजन के कप्तान केएल राहुल मेगा ऑक्शन से पहले ही टीम से अलग हो गए थे। जिसके बाद आईपीएल 2022 में शामिल हुई नई टीम लखनऊ सुपर जाएट्स ने उन्हें 17 करोड़ की भारी कीमत में खरीद कर अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था।
केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन रहा औसत
केएल राहुल की कप्तान में पंजाब किंग्स ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन 14 मैचों में सिर्फ 6 मैचों में जीत दर्ज की थी। जबकि वहीं 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।