TRENDING TAGS :
IPL 2022: RCB को अन्य आईपीएल टीमों ने कमजोर करने की कोशिश की, पूर्व कप्तान विराट कोहली का बड़ा खुलासा
IPL 2022 : पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा किया है।
IPL 2022 : IPL 2022 को लेकर क्रिकेट फैंस (Cricket fans) में जबरदस्त उत्साह है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। ऐसे में ऑक्शन से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli statement) ने एक बड़ा खुलासा किया है।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) यानि आरसीबी की तरफ से खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि उनके टीम को तोड़ने की कई बार कोशिशें की गईं।
आरसीबी को कमजोर करने की कोशिश
बीते 8 साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ बतौर कप्तान जुड़े रहने वाले विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें आईपीएल की अन्य फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में शामिल होने का निवेदन किया। परंतू उन्होंने इसे ठुकराते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ ही रहने का फैसला किया । दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बताया कि उन्हें कई बार दूसरी टीमों ने ऑक्शन में आने का न्यौता दिया। उनका कहना था कि मुझे इस बारे में सोचना चाहिए। मगर मैंने स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया।
विराट कोहली आईपीएल सीजन 2021 में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सफर टूर्नामेंट में खत्म होने के बाद कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वो बतौर खिलाड़ी आरसीबी के साथ जुड़े रहेंगे।
बता दें कि आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रदर्शऩ अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में सवाल उठता था कि अपने कप्तानी में टीम इंडिया को सफलताओं की चोटी पर पहुंचाने वाले विराट कोहली आईपीएल में सफल क्यों नहीं हो पाते।
IPL 2022 ऑक्शन
आईपीएल सीजन 2022 के ऑक्शन को लेकर काफी तैयारियां चल रही हैं। 12 और 13 फरवरी को होने जा रहे ऑक्शऩ के लिए खिलाड़ियों की अंतिम सूची आ चुकी है। इस बार 590 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। आईपीएल में भाग लेने जा रही 10 टीमों के पास 217 स्लॉट खाली है।
इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 590 खिलाड़ियों को फाइनल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बता दें कि अच्छे पैसे के कारण विदेशों के खिलाड़ी भी आईपीएल टूर्नामेंट की तरफ खासे आकर्षित रहते हैं।