×

IPL 2022: होल्डर के जुड़ने से मज़बूत होगी LSG, जाने आइपीएल में अब तक का प्रर्दशन

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में सोमवार को केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स और केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। LSG अपना तीसरा और SRH अपना दूसरा मैच खेलेगी।

Deepak Kumar
Published By Deepak Kumar
Published on: 4 April 2022 5:03 PM IST
SRH vs LSG match today
X

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला आज। (Social Media)

IPL 2022: इंडियन प्रीमिर लीग (IPL) 15वें सत्र में सोमवार को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जाएगा। LSG अपना तीसरा और SRH अपना दूसरा मैच खेलेगी। हैदराबाद की टीम अपनी पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 61 रन से हार गई थी। वहीं, LSG की टीम अपना पहला मैच GT से 5 विकेट से हारने के बाद दूसरे मैच में CSK के विरुद्ध 6 विकेट से जीत हासिल की थीं। आज के मैच में LSG की टीम में वेस्टइंडीज के आलराउंडर जैसन होल्डर के जुड़ने से टीम को और मजबूती मिल गई हैं।

जेसन होल्डर आइपीएल में

जेसन होल्डर (Jason Holder) को सभी लोग उनकी तूफानी बॉलिंग के लिए जानते हैं। बल्कि जैसन एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, और मीडियम फास्ट गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। जेसन होल्डर (Jason Holder) के आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें तो जेसन होल्डर (Jason Holder) ने अपने आईपीएल करियर अभी 2021 तक में कुल 26 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 35 विकेट चटकाएं है, बता करें पिछले सीजन की तो आपको बता दें 2021 में जेसन होल्डर ने कुल 8 मैच खेले थे, और उसमें उन्होंने 16 विकेट चटकाएं थे।

अगर जेसन के बल्ले के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 26 मैच की 16 पारी में 189 रन बनाएं हैं, उच्चतम स्कोर 47 रन हैं। जो अपने आप में काफी अच्छा प्रदर्शन है। होल्डर इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के समापन के बाद भारत पहुंचकर अपनी आइसोलेशन अवधि को पूरा कर लिया है। और अब कुछ दिन से अपनी टीम LSG के साथियों के साथ प्रशिक्षण भी ले रहे है। आज के उनकी पुरानी टीम SRH के विरूद्ध मुकाबलें में खेलने की पूरी उम्मीद हैं। इन आकड़ों को देखते हुए जैसन होल्डर से आज के मुकाबले में बहुत उम्मीद बढ़ गई है।

LSG की संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

SRH की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story