×

IPL 2022: SRH में शामिल हुए नए सपोर्ट स्टाफ, जानें कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद के नए कोच

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 सीजन से पहले एक मजबूत सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की है, जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी SRH के हेड कोच के रूप में शामिल हुए।

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 24 Dec 2021 9:19 AM IST
Sunrisers Hyderabad
X

सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- सोशल मीडिया) 

IPL 2022: आईपीएल 2021 में शर्मनाक हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) अगामी सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाने में जूट गई है। ऑरेंज आर्मी ने आईपीएल 2022 सीजन से पहले एक मजबूत सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की है। इस टीम में टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच (Tom Moody SRH Coach) के रूप में शामिल किया गया हैं। वही टीम में कई और नए सदस्य शामिल हुए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के नए सपोर्ट्स स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान साइमन कैटिच (Simon Katich SRH) को भी शामिल किया गया है। कैटिच को सनराइजर्स हैदराबाद में बल्लेबाजी कोच के रूप में नामित किया गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn SRH) नए गेंदबाजी कोच होंगे।

टॉम मूडी जहां SRH के हेड कोच होंगे, वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara SRH) को रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच होंगे। इसके अलावा स्पिन के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan SRH) स्पिन गेंदबाजी कोच और भारत के पूर्व खिलाड़ी हेमांग बदानी (Hemang Badani) फील्डिंग कोच होंगे।

SRH के नए सपोर्ट स्टाफ

  • टॉम मूडी- हेड कोच
  • साइमन कैटिच- सहायक कोच
  • ब्रायन लारा- बल्लेबाजी कोच
  • डेल स्टेन- तेज गेंदबाजी कोच
  • मुथैया मुरलीधरन- स्पिन गेंदबाजी कोच
  • हेमांग बदानी - फील्डिंग कोच और स्काउट

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के पिछले सीजन (sunrisers hyderabad IPL 2021) में अंतिम स्थान पर रहा था। एसआरएच की ये नए स्टाफ केन विलियमसन (Kane Williamson) एंड कंपनी व फ्रैंचाइज़ी को अपनी दूसरी आईपीएल ट्रॉफी हासिल करने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं डेल स्टेन की उपस्थिति से उमरान मलिक की नई ऊंचाइयों को छूने की संभावना है, जिनकी गेंदबाजी की स्पीड लगभग 140 किमी प्रति घंटे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन किए गए खिलाड़ी (Sunrisers Hyderabad Retained Players 2022)

  • केन विलियमसन (Kane Williamson)- 14 करोड़
  • उमरान मलिक (Umran Malik)- 4 करोड़
  • अब्दुल समद (Abdul Samad)- 4 करोड़


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story