×

IPL 2022: इस बार नहीं दिखेगा इन पांच दिग्गजों का जलवा, आईपीएल में कर चुके हैं कमाल का प्रदर्शन

IPL 2022: क्रिकेट फैंस आईपीएल में इन दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी पसंद करते रहे हैं। लेकिन इस बार ये खिलाड़ी आईपीएल में नहीं दिखेंगे।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 26 March 2022 5:47 PM IST
IPL 2022: इस बार नहीं दिखेगा इन पांच दिग्गजों का जलवा, आईपीएल में कर चुके हैं कमाल का प्रदर्शन
X

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

IPL 2022: दुनियाभर के क्रिकेटर आईपीएल (IPL Latest News) में शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस का दिल जीतने रहे हैं। मगर इस बार क्रिकेट फैंस को कई दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को नहीं मिलेगा। आईपीएल के मैचों में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने कामयाबी की दास्तान लिखी है। कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले से जलवा बिखेरा है तो कुछ खिलाड़ियों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है।

क्रिकेट फैंस आईपीएल में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी पसंद करते रहे हैं। मगर इस बार पांच दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में नहीं दिखेंगे। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि वे कौन से दिग्गज खिलाड़ी हैं जो इस बार आईपीएल में अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे।

(फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

क्रिस गेल (Chris Gayle)

टी20 में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले क्रिस गेल आईपीएल के भी सुपरस्टार माने जाते रहे हैं। आईपीएल में क्रिस गेल कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर चुके हैं। मगर इस बार वे आईपीएल में नहीं खेलेंगे। उन्होंने आईपीएल की 141 पारियां खेली हैं और इस दौरान सर्वाधिक 357 छक्के लगाने का रिकॉर्ड (Chris Gayle IPL Record) भी बनाया है। एक बार तो बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कहर ढा दिया था और एक पारी में 17 छक्के जड़ दिए थे। यह पारी उन्होंने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ खेली थी। इस दौरान उन्होंने T20 में सर्वाधिक 175 रनों का रिकॉर्ड भी बनाया था।

क्रिस गेल के नाम आईपीएल में कई और रिकॉर्ड भी दर्ज है। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उनके नाम 30 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था मगर इस दौरान उनका प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा था। 10 मैचों के दौरान उन्होंने सिर्फ 193 रन बनाए थे और वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे।

यदि आईपीएल में क्रिस गेल के ओवरऑल प्रदर्शन (Chris Gayle IPL Matches) की बात की जाए तो उन्होंने 142 मैचों की 141 पारियों में 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए हैं। गेल को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है और वे आईपीएल में 357 छक्कों के अलावा 405 चौके भी जड़ चुके हैं। इस बार आईपीएल में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं दिखेगी।

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सुरेश रैना (Suresh Raina)

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज माने जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina CSK) को भी इस बार क्रिकेट फैंस मिस करेंगे। इस बार आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने रैना में दिलचस्पी नहीं दिखाई। 2020 के आईपीएल में वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल थे, मगर उन्होंने खुद को टूर्नामेंट से अलग कर लिया था। इसे लेकर विवाद भी पैदा हो गया था। रैना शुरुआत से ही सीएसके के साथ जुड़े रहे। हालांकि बीच में दो साल प्रतिबंध लगने पर वे गुजरात लायंस (Gujarat Lions) की टीम में शामिल थे।

रैना ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी (Suresh Raina Mr IPL) की है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे पहले 5000 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 203 छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की है।

रैना के लिए आईपीएल का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। इस दौरान वे 11 पारियों में सिर्फ 160 रन ही बना सके थे। रैना ने अभी तक आईपीएल पर 205 मैचों में शिरकत की है और इस दौरान उन्होंने 200 पारियों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए (Suresh Raina IPL Runs) हैं। वे टीम इंडिया से पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल में भी उनका जलवा नहीं दिखेगा।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अब आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं। पंजाब में उन्हें निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया है। हरभजन सिंह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेल चुके हैं। पिछले सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के सदस्य के रूप में आईपीएल में शिरकत की थी। हरभजन 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य रह चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था और उस समय हरभजन सीएसके की टीम में शामिल थे। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।

हरभजन को शानदार लेग स्पिनर माना जाता रहा है और उन्होंने आईपीएल के 163 मैचों में 150 विकेट लेने में (Harbhajan Singh IPL Record) कामयाबी हासिल की है। कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। इस दौरान तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 7 ओवर की गेंदबाजी की थी और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे। वैसे वे आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज रहे हैं। उनकी 1268 गेंदों पर बल्लेबाज कोई भी रन बनाने में कामयाब नहीं हुए।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता रहा है और वे मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगाने में सक्षम रहे हैं। आईपीएल के कई मैचों में उन्होंने विस्फोटक पारियां खेलकर अपनी टीम (AB de Villiers IPL Career) को जीत दिलाई है। उन्होंने पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए मैच खेला था मगर बाद में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जुड़ गए थे। पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने वाले डिविलियर्स भी इस बार के आईपीएल में नहीं दिखेंगे।

आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान डिविलियर्स ने 2 अर्धशतक (AB de Villiers IPL Century) जड़े थे। उन्होंने 14 पारियों में 31.30 की औसत से 313 रन बनाए थे। वैसे यदि आईपीएल में उनका ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो वे 184 मैचों की 170 पारियों में 39.70 की औसत से 5162 रन (AB de Villiers IPL Runs) बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 40 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। गेल के बाद सर्वाधिक 251 छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। आरसीबी की टीम में उनकी कमी शिद्दत से महसूस की जा रही है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अमित मिश्रा (Amit Mishra)

आईपीएल के शानदार गेंदबाज माने जाने वाले अमित मिश्रा का खेल (Amit Mishra IPL 2022) भी इस बार क्रिकेट फैंस को देखने को नहीं मिलेगा। वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं मगर इस बार किसी भी टीम ने अमित मिश्रा को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

आईपीएल में अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल के 154 मैचों में 166 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक हैट्रिक भी (Amit Mishra IPL Record) ली है। उन्होंने 2008 में दिल्ली की टीम के साथ आईपीएल खेलने की शुरुआत की थी मगर क्रिकेट फैंस इस बार उनका प्रदर्शन देखने से भी वंचित रहेंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story