×

IPL CSK vs PBKS Match: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज, इन बदलावों के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

CSK vs PBKS Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होने वाला है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Prashant Dixit
Published on: 3 April 2022 5:49 PM IST
CSK vs PBKS Match
X

CSK vs PBKS Match (फोटों सोशल मीडिया)

CSK vs PBKS Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होने वाला है।इन दिनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक दो-दो मैच खेले हैं। CSK ने पहला मैच KKR के खिलाफ मैच खेला वहीं दूसरा मुकाबला LSG के खिलाफ था। और टीम को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। यह पहला मौका है, जब चेन्नई को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर CSK के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद PBKS को अपने दूसरे मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने चार खिताब अपने नाम किए हैं। लेकिन इस सीजन की शुरुआत से पहले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ दी, और रवींद्र जडेजा को कमान सौंप दी। जडेजा के लिए टीम का विरासत को बनाए रखना चुनौती साबित होगा। आज के मैच में दोनों टीम कुछ बदलाव के साथ मैदान पर नजर आ सकती है।

CSK की टीम में ये हो सकते हैं बदलाव

पिछला मैच देखा जाए तो CSK की टीम तीन ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी। टीम ने पहला मैच खेलने वाले एडम मिल्न चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं। मुकेश चौधरी को लेकर मैदान पर उतरी टीम के लिए ये गेंदबाज सफल नहीं रहा था। ऐसे में फिर से एडम मिल्न की टीम में वापसी की संभावना जताई जा रही है। ऐसी भी संभावना है कि टीम क्रिस जॉर्डन या भारत की अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप खेलने वाले राजवर्धन हेंगरगेकर को प्लेइंग इलेवन में मौका टीम देगी। गेंदबाज को छोड़ बाकी कोई और बदलाव की संभावना टीम में नजर नहीं आ रही है।

PBKS की टीम में ये हो सकते हैं बदलाव

वहीं पंजाब की टीम को देखा जाए तो उस में भी कुछ बदलाव दिखने को मिल सकते हैं। अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य रहे राज बावा को अभी तक दोनों मैचों में मौका मिला है लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बहुत संभावना है कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह प्रभासिमरन सिंह को मौका मिल सकता है। या फिर अर्थव ताइदे भी टीम में आ सकते हैं जो मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही टीम आज के मैच में जॉनी।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित टीम

रवींद्र जडेजा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेयन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, क्रिस जॉर्डन।

पंजाब किंग्स की संभावित टीम

मयंक अग्रवाल (कप्‍तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्‍टोन, जॉनी बेयरस्‍टो (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story