×

IPL Season 15: RCB के कप्तान बन सकते हैं फाफ डु प्लेसिस, नीलामी में 7 करोड़ रुपयों में बेंगलुरु ने ख़रीदा!

IPL Season 15 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नया कप्तान मिलेगा। इस रेस में पहले ग्लेन मैक्सवेल का नाम था, लेकिन अब फाफ डु प्लेसिस का भी नाम आ गया है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 13 Feb 2022 9:50 AM IST (Updated on: 13 Feb 2022 10:27 AM IST)
IPL Season 15
X

RCB के कप्तान बन सकते हैं फाफ डु प्लेसिस (Social Media)

IPL Season 15 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिये शनिवार को पहले दिन की नीलामी (IPL Mega Auction) हुई। 600 खिलाड़ियों को खरीदने के लिये 10 टीमों (Team India) के मालिक एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। पहले दिन कुल 97 प्लेयर्स पर बोली लगाई गई। जिसमें 74 क्रिकेटरों (74 cricketer) को अलग-अलग टीमों ने लिया। जबकि, 23 खिलाड़ियों को खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। लगभग सभी टीमों ने 5 से अधिक खिलाड़ियों को ख़रीद लिया है। वहीं, कुछ टीमों ने प्लेयर के साथ अपने टीम के कप्तान (Team captain) को भी चुना है। जिसे वह आगे चलकर टीम का कप्तान भी नियुक्त कर सकती है। इसमें सबसे पहला नाम आता है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाफ डु प्लेसिस को बना सकती है कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथ ही, आईपीएल से भी कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। जिससे इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नया कप्तान मिलेगा। इस रेस में पहले तो ग्लेन मैक्सवेल का नाम था। लेकिन, अब फाफ डु प्लेसिस का भी नाम आ गया है। क्योंकि, आरसीबी ने 7 करोड़ रुपयों में इस साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज को लिया है। वहीं, प्लेसिस के रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं कि वह न सिर्फ़ एक शानदार टी20 बैटर हैं। बल्कि, उनके अंदर प्रतिनिधित्व करने की क्षमता भी है।

फाफ डु प्लेसिस का कप्तानी रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का टी-20 और वनडे मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। लेकिन, टेस्ट मैच में उनकी कैप्टेंसी के आंकड़े ख़राब हैं। प्लेसिस ने 37 टी-20 में 23 जीते, 13 हारे व एक मैच टाई रहा। 39 वनडे में 28 जीते, 10 हारे व 1 ड्रा रहा। जबकि, 36 टेस्ट में कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस ने 18 जीते, 15 हारे व 3 मैच ड्रा करे।

पहले दिन आरसीबी ने खरीदे पांच खिलाड़ी

गौरतलब है कि बेंगलुरु ने पहले दिन की नीलामी में, आईपीएल-2021 में विराट के साथ ओपनिंग करने वाले देवदत्त पड़िकल को 7.75 करोड़ रुपये में, टीम में वापस लिया है। बेंगलुरु ने श्रीलंकाई आल राउंडर वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़, ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड को 7.75 करोड़ और दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ में लिया है।

नीलामी में खरीदे गए प्लेयर्स:-

  • वानिंदु हसरंगा - 10.75 करोड़
  • जोश हेजलवुड - 7.75 करोड़
  • देवदत्त पड़िकल - 7.75 करोड़
  • फाफ डु प्लेसिस - 7 करोड़
  • दिनेश कार्तिक - 5.50 करोड़

रिटेन किये गए प्लेयर्स

  • विराट कोहली - 15 करोड़
  • ग्लेन मैक्सवेल - 11 करोड़
  • मोहम्मद सिराज - 7 करोड़


Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story