×

Punjab Kings: पंजाब किंग्स का IPL में कैसा रहा अबतक प्रर्दशन, जानें कौन-कौन कर चुका है टीम की कप्तानी

Punjab Kings: पंजाब किंग्स का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा था, तब टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। उस वक्त टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था।

Prashant Dixit
Report Prashant DixitPublished By Shreya
Published on: 27 March 2022 6:51 PM IST
Punjab Kings: पंजाब किंग्स का IPL में कैसा रहा अबतक प्रर्दशन, जानें कौन-कौन कर चुका है टीम की कप्तानी
X

पंजाब किंग्स टीम (फोटो साभार- ट्विटर)

Punjab Kings: पंजाब किंग्स का पहले नाम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) था। इस टीम के मालिक वर्तमान में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ,वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया (Ness Wadia), डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन (Mohit Burman) और करण पॉल (Karan Paul) है। टीम का घरेलू स्टेडियम पीसीए स्टेडियम मोहाली (Punjab Cricket Association Cricket Stadium) है। 2010 के बाद टीम ने अपने कुछ मैच में धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) को भी घरेलू मैदान बनाया।

अगर बात करें टीम के सबसे अच्छे प्रदर्शन की तो वो 2014 में रहा था, तब टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब को डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन 46 फीसद, वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया 23 फीसद ,बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा 23 फीसद और अपीजय सुरेन्द्र ग्रुप के करण पॉल ने खरीदा था। 2008 में फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए कुल $76 मिलियन का भुगतान करना पड़ा।

आइपीएल में ऐसा रहा है टीम का प्रर्दशन (Punjab Kings IPL Performance)

इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर रही थी उनके बाद 2009 में उसका प्रदर्शन पहले से गिरा और वह पांचवें स्थान पर खिसक गई। 2010 में टीम ने लचर प्रदर्शन किया और वह आठवें स्थान पर रही। 2011 के आईपीएल सीजन में पंजाब का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा हुआ नजर आया और टीम पांचवें स्थान पर रही। 2012 और 2013 में पंजाब के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं दिखा और वह दोनों बार छठे स्थान पर रहाकर संतोष करना पड़ा।

2014 का सीजन पंजाब के लिए अच्छा रहा और टीम फाइनल तक भी पहुंची, लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई। 2015 और 2016 के सीजन में टीम का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा और वह आठवें स्थान पर रही। 2017 में टीम ने अपने प्रदर्शन में थोड़ा सुधार दिखाया और पांचवां स्थान हासिल किया था। 2018 में 7वें औऱ 2019 में छठे स्थान के बाद टीम 2020 कुछ करीबी मुकाबले हारकर प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।

2021 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदला। वह पंजाब किंग्स के नाम से उतरी, लेकिन किस्मत नहीं बदली मामूली अंतर से कई मैचों में मिली हार के कारण टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और उसे छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस बार टीम की कमान युवा मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के हाथ में है।

अबतक के कप्तान (Punjab Kings Captain List)

टीम के लिए अभी तक 12 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं। 2008 से 2009 के बीच 29 मैच में टीम की कमान युवराज सिंह ने संभाली। उनके बाद 2010 में 13 मैच के टीम का नेतृत्व कुमार संगाकारा किया। 2010 में ही एक मैच में महिला जयवर्धने ने भी टीम की कप्तानी की। 2011 से लेकर 2013 तक टीम की कमान एडाम गिलीक्रिस्ट ने 34 मैच में संभाली। 2012 से 2013 के बीच डेविड हसी ने 12 मैच में टीम का नेतृत्व किया। 2014 से 2015 के बीच 35 मैच में जॉर्ज बेली ने टीम का नेतृत्व किया। 2015 के एक मैच में टीम की कप्तानी वीरेंद्र सेहवाग ने भी संभाली थी।

2016 के 6 मैच में टीम के कप्तान डेविड मिलर रहे। 2016 में ही 8 मैच में टीम का नेतृत्व मुरली विजय ने संभाला था। 2017 में ग्लेंन मैक्सवेल ने 14 मैच में नेतृत्व किया था। 2018 से 2019 के बीच 28 मैच में टीम की कमान आर अश्विन के हाथ रही थी। उनके बाद टीम का नेतृत्व 2020-2021 में 27 मैच में लोकेश राहुल ने किया। इस बार टीम की कमान भारत के ही मयंक अग्रवाल के हाथ में है।

रीटेन किए गए खिलाड़ी (Punjab Kings Retained Players 2022)

पंजाब किंग्स ने इस बार सिर्फ दो खिलाड़ी की रीटेन किए है। मयंक अग्रवाल( 12 करोड़ रूपये), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रूपये) में टीम के साथ जोड़ा है।

पंजाब किंग्स की टीम (Punjab Kings Team 2022)

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, इशान पोरेल, कगिसो रबाडा, नैथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, संदीप शर्मा, हरप्रीत बराड़, बेनी हॉवेल, अथर्व ताइडे, अंश पटेल, ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड़, राज बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, ऋतिक चटर्जी, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story