×

रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को मारा ऐसा थप्पड़, VIDEO हो गया वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज की अच्छी शुरुआत की है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 165 रनों की चुनौती रखी थी.

Newstrack SMO Desk
Published on: 18 Nov 2021 11:28 AM GMT
रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को मारा ऐसा थप्पड़, VIDEO हो गया वायरल
X

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज की अच्छी शुरुआत की है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 165 रनों की चुनौती रखी थी. भारत ने यह लक्ष्य दो गेंद पहले हासिल कर लिया. इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कप्तानी करियर का शानदार आगज किया है. रोहित को भारत की टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. मैच के दौरान हालांकि रोहित ने अपने एक साथी को डगआउट में बैठे-बैठे हाथ उठा दिया. इस खिलाड़ी का नाम है मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). रोहित ने सिराज के साथ ये हरकत हालांकि मजाक में की.

सिराज इस मैच में चोटिल भी हो गए थे. आखिरी ओवर फेंकने वाले सिराज को पहली ही गेंद पर उंगली में चोट लग गई थी. सिराज ने गेंद फेंकी और बल्लेबाज मिचेल सैंटरन ने उसे सामने की तरफ खेला. सिराज ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की और इसी दौरान अपना उंगली चोटिल करा बैठे. फिजियो मैदान पर आए और सिराज का इलाज किया. सिराज ने फिर ये ओवर पूरा किया.

डगआउट में उठा रोहित का हाथ

इसके बाद जब सिराज और रोहित डगआउट में बैठे थे तब रोहित ने सिराज को मजाक में सिर के पिछले हिस्से पर मारा. दरअसल, रोहित, केएल राहुल और सिराज अपने बाएं तरफ किसी चीज को देख रहे थे, संभवतः किसी रिप्ले को. इसके बाद राहुल ने रोहित की तरफ देखा और रोहित ने हंसते हुए सिराज को सिर के पीछे हल्के से मारा. सोशल मीडिया पर ये वीडिया काफी वायरल हो रहा है. सिराज ने इस मैच में चार ओवरों में 39 रन दिए और एक विकेट निकाला.

ऐसा रहा मैच

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. उसके लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 42 गेंदों का सामना कर 70 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और चार छक्के मारे. मार्क चैपमैन ने गुप्टिल का अच्छा साथ दिया और 61 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित ने 48 रन बनाए. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए.

भारत ने मारी बाजी

बता दें कि इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया था. भारत ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेलीं. सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके 5 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन फिफ्टी लगाने से महज 2 रनों से चूक गए.

न्यूजीलैंड को किया पस्त

केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और पांच रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए. पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिशेल को चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रविंद्र रचिन को कैच दे बैठे. इसके बाद हालांकि ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. इससे पहले मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाए.

Newstrack SMO Desk

Newstrack SMO Desk

Next Story