×

IPL 2022: RR vs RCB मुकाबले में किसे मिलेगी विराट जीत, कागज पर दोनों शेर

RR vs RCB cricket Live Score: आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2022 का 13वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB अब तक दो में से एक मुकाबला हार चुकी है।

aman
Published By amanWritten By Network
Published on: 5 April 2022 8:32 AM GMT
RR vs RCB cricket live score ipl 2022 Updates Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore live match
X

RR vs RCB IPL 2022 

RR vs RCB Live Score IPL 2022 : धमाकेदार आगाज के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मंगलवार, 05 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ 'हैट्रिक' के मूड में है। दरअसल, राजस्थान (RR) ने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स (MI) पर शानदार जीत हासिल की थी। वहीं, RCB ने एक मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 3 विकेट से हराकर रोमांचक जीत का गिफ्ट अपने फैंस को दिया था।

फास्ट बॉलर होंगे जीत के सूत्रधार

वानखेड़े स्टेडियम की पिच फास्ट बॉलर (Fast Bowler) के लिए इस IPL में काफी मददगार साबित रही है। इसका फायदा दोनों टीम उठाने की मंशा से मैदान में उतरने वाली हैं। राजस्थान के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) की फॉर्म किसी भी बॉलर के लिए बुरा सपना बनी हुई है। इनके साथ ही, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल भी किसी मैच को कभी भी पलटने की ताकत रखते हैं।

वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज करेगा कमाल !

पहले मैच में पचासा ठोंके बैठे राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन (Sanju Samson) मुंबई के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे। सैमसन इस मैच में कोशिश करेंगे, कि वो कप्तानी वाली ताबड़तोड़ पारी खेंले। वहीं, इस मैच में वेस्टइंडीज के बैट्समैन शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पर सबकी नजर रहेगी, जिन्होंने दो मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फैंस का मजा दोगुना कर दिया था।

गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी के साथ ही रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ऐसे बॉलर हैं जो किसी भी टीम को बांध के रख सकते हैं।


RCB के बैट्समैन उसकी बड़ी टेंशन

टीम के ओपनर अनुज रावत, कैप्टन डुप्लेसी, विराट कोहली और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (इस मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे या नहीं शंका है) को साथी बैट्समैन का साथ नहीं मिला तो राजस्थान को हैट्रिक बनाने से कोई नहीं रोक सकता। RCBकी गेंदबाजी का सारा दारोमदार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा डेविड विली, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज पर टिका है। वहीं, हर्षल पटेल को इस मैच में ऐसे खेलना होगा, जैसे ये उनका अंतिम मैच हो। दोनों ही टीमें कागज पर मजबूत दिखती हैं।


टीम इस प्रकार होगी:

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, रासी वान डेर डूसन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल , करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुना सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, , शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, , सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story