TRENDING TAGS :
U-19 World Cup 2022: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में दी 96 रनों की करारी शिकस्त, फाइनल में इंग्लैंड से होगा महामुकाबला
U-19 World Cup 2022: टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सामान्य रही और भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों अंगरिष रघुवंशी और हरनूर सिंह का विकेट सस्ते में खोया ।
U-19 World Cup 2022: मंगलवार को एंटीगुआ के कुलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia U-19 World Cup 2022) के बीच अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (semifinal) मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों के अंतराल से करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल (final) में जगह बना ली है।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सामान्य रही और भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों अंगरिष रघुवंशी (Angrish Raghuvanshi) और हरनूर सिंह (Harnoor Singh) का विकेट सस्ते में खो दिया। अंगरिष रघुवंशी ने 30 गेंदों में मात्र 6 रन बनाए तथा हरनूर सिंह ने 3 चौकों की मदद से 28 गेंदों में 16 रन बनाए।
शेख रशीद और यश धुल की शानदार पारी
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शेख रशीद और नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान यश धुल ने 204 रनों की शानदार साझेदारी हासिल की। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने एक विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया।
शेख रशीद ने 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 गेंदों में 96 रन बनाए तथा कप्तान यश धुल ने 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 110 गेंदों में 110 रन बनाए।
12.3 ओवर में भारत के 37 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे तथा इसके पश्चात शेख रशीद और यश धुल की बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने 45.5 ओवर में 245 रन बना दिए। इसके बाद भारत को 300 के करीब ले जाने का जिम्मा उठाया विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने जिन्होनें 2 चौंकों और 2 छक्कों की मदद से 4 गेंदों में 20 रन बना दिए और ऑस्ट्रेलिया के सामने विशालकाय 297 रनों के लक्ष्य रख दिया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही कमज़ोर
भारत द्वारा बनाए गए 296 रनों के पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज टीग वायली दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज कैम्पबेल कलावे और कोरी मिलर ने मिलकर टीम को कुछ हद तक संभाला लेकिन 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोरी मिलर भी 46 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरे विकेट के पतन के बाद लचलान शॉ के अतिरिक्त कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में अपना योगदान नहीं दे सका और पूरी की पूरी आस्ट्रेलियाई टीम महज 194 रनों पर आल आउट हो गई। तेलिया की ओर से सर्वाधिक पारी खेलते हुए लचलान शॉ ने 4 चौकों की मदद से 66 गेंदों में 51 रन बनाए।
दूसरी पारी में भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज विक्की ओसवाल ने 4.2 की औसत से 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके तथा बाएं हाथ के एक और स्पिन गेंदबाज निशांत सिंधु ने 6 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके।
फाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद अब भारत का मुकाबला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार 5 फरवरी को खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम लागू होने के चलते अफगानिस्तान को 15 रनों से शिकस्त देते हुए फाइनल मैम जगह बनाई है।