×

IPL 2021: चाहर की घातक गेंदबाजी, चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात

चाहर ने 7 ओवर में 4 विकेट लेकर पंजाब पर दबाव बना दिया। इसके बाद किंग्स 20 ओवर तक उबर नहीं पाई।

Dharmendra Singh
Published on: 16 April 2021 5:51 PM GMT (Updated on: 16 April 2021 6:25 PM GMT)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
X

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंबाजी का फैसला लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बनाया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 16वें ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया है। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की। चाहर ने 7 ओवर में 4 विकेट लेकर पंजाब पर दबाव बना दिया। इसके बाद किंग्स 20 ओवर तक उबर नहीं पाई।

107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को पहला झटका 24 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद फाफ डुप्लेसी और मोइन अली ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की पारी खेली। मोइन अर्धशतक बनाने से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा। ओपनर फाफ डुप्लेसी 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 33 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया। सैम करेन ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाया।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के 26 रन पर चार विकेट ले लिए। इसमें दीपक चाहर की अहम भूमिका रही।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story