TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2021: जडेजा ने मचाया धमाल, चेन्नई ने बेंगलुरु को 69 रनों से दी मात

आईपीएल 2021 के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 69 रनों से करारी शिकस्त दी।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 25 April 2021 7:35 PM IST (Updated on: 25 April 2021 8:07 PM IST)
CSK
X

जीत के बाद जश्न मनाते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (फोटो: आईपीएल ट्विटर)

मुंबई:आईपीएल 2021 के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 69 रनों से करारी शिकस्त दी।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 122 रन पर ही आॅल आउट हो गई। धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की इस शानदार जीत में रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने 28 गेंदों में 62 रन जड़े। इसके साथ उन्होंने 3 विकेट लिए और एक रन आउट भी किया।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों 62 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। फाफ डुप्लेसी ने 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 रन और सुरेश रैना ने 24 रनों की पारी खेली

चेन्नई के धुरंधर रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने डैन क्रिस्चियन को रन आउट भी किया। स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि सैम करेन और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट झटका।



बेंगलुरु के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए। देवदत्त पडिक्कल ने 34 रन, ग्लेन मैक्सवेल 22 रन, काइल जैमीसन 16 रन और मोहम्मद सिराज 12 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 8 और एबी डिविलियर्स सिर्फ 4 रन ही बना पाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए पेसर हर्षल पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए लेकिन उन्होंने अपने अंतिम ओवर में कुल 37 रन लुटा दिए। युजवेंद्र चहल ने एक विकेट झटका।



बेंगलुरु के खिलाफ जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। आरसीबी ने सीजन में पहला मैच हारा है और टीम 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। चेन्नई ने यह लगातार चौथा मैच जीता है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।







\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story