×

IPL 2021: आज चेन्‍नई और कोलकाता में भिड़ंत, ऐसी होगी दोनों की प्‍लेइंग-11!

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है, तो बिना बदलाव के उतरना चाहेगी।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 21 April 2021 12:09 PM IST
एमएस धोनी
X

एक मैच के दौरान विकेटकीपरिंग करते एमएस धोनी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 15वें मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला जाएगा। एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई कर रहे विश्व कप 2019 की विजयी इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मोर्गन होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और 2011 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान एमएस धोनी। दो विश्व कप विजेता कप्तानों के टक्कर को देखने के लिए लोगों को बेताबी होगी। इन दोंनों का टीम चयन दिलचस्प होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है, तो बिना बदलाव के उतरना चाहेगी। बीते दो मैचों में लगातार मिली जीत से धोनी की अगुवाई वाली टीम के हौसले बुलंद हैं और वे दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। चेन्नई में ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ कमजोर कड़ी दिख रहे हैं इसलिए उनकी जगह रॉबिन उथप्पा या किसी अन्य शीर्ष क्रम के बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।
इसके अलावा अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन और टीम प्रबंधन इस मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं। शाकिब और सुनील नरेन के बीच एक बार फिर से शाकिब को चुनना चाहेगी, क्योंकि शाकिब लय में नजर आ रहे हैं। जबकि हरभजन सिंह बीते मैच में बैंगलोर के खिलाफ बिना सफलता महंगे साबित हुए थे इसलिए उनकी जगह शिवम मावी या फिर सुनील नरेन को लिया जा सकता है। शिवम मावी की संभावनाएं अधिक है।

केकेआर की प्लेइंग-11

इयोन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस।

सीएसके की प्लेइंग-11

महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्‍लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story