TRENDING TAGS :
IPL 2021: बतौर CSK कप्तान धोनी ने 200वें मैच को बनाया यादगार
सफल कप्तान कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नाम सबसे ज्यादा टी20 मैचों में दर्ज है।
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत का रास्ता चुन लिया है। आईपीएल ( IPL) 2021 के 12वें मैच में सीएसके (CSK) ने राजस्थान रॉयल (RR) को करारी हार चखाने के बाद एक यादगार जीत हासिल की। सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और उनकी टीम आरआर (RR) के खिलाफ 200वें मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे, जहां उनकी टीम ने इम मैच को यादगार बनाते हुए आरआर (RR) को 45 रनों से हार का स्वाद चखा दिया।
आईपीएल ( IPL) 2021 के 12वें मैच में सीएसके (CSK) ने राजस्थान रॉयल (RR) को 45 रन से मात दे दी। सीएसके (CSK) ने आरआर (RR) के खिलाफ 9 विकेट में 188 रन जड़े थे। आरआर (RR) ने लक्ष्य को पूरा करने का जीतोड़ कोशिश की, लेकिन 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
धोनी एक मैच में नहीं बने थे कप्तान
आपको बता दें कि साल 2012 में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान नहीं थे। उस दौरान सीएसके (CSK) की बागडोर सुरेश रैना को सौंपी गई थी , लेकिन उस समय धोनी टीम के हिस्सा जरूर थे। वैसे आपने धोनी को ज्यादातर सीएसके (CSK)के कप्तान के रूप में देखे होगें लेकिन उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी कप्तानी की है।
धोनी बनें 200 टी20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी
सफल कप्तान कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नाम सबसे ज्यादा टी20 मैचों में दर्ज है। उन्होंने कुल 287 टी20 मैचों में कप्तान रह चुके है। आपको बता दें कि एमएस धोनी ऐसे दूसरे खिलाड़ी है अपनी टीम सीएसके (CSK) के लिए 200 टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं पहले पायदान पर आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज हैं।