×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DC vs CSK : मैच के दौरान बने के कई रिकॉर्ड, कोहली से आगे निकले धवन

दिल्ली कैपिटल्स ने मैच के दौरान अब तक की सबसे बड़ी रन चेज करके चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है।

Shivani
Published By Shivani
Published on: 11 April 2021 8:19 AM IST (Updated on: 11 April 2021 8:20 AM IST)
DC vs CSK : मैच के दौरान बने के कई रिकॉर्ड, कोहली से आगे निकले धवन
X

Photo Social Media 

लखनऊ : आईपीएल में खेले जा रहे दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अपनी शानदार जीत दर्ज की और शिखर धवन तथा पृथ्वी शा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। 189 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की खराब फील्डिंग और लचर गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाया और 18 ओवर 4 गेंदों में 190 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। कल के मैच में पृथ्वी शा और शिखर धवन की बल्लेबाजी है को भले ही मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया जा रहा है, लेकिन मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों को कई जीवनदान भी मिले, जिसके कारण मैच एकतरफा होता गया।

इस मैच की कई खास बातें रहीं, जो आप जान सकते हैं....

चेन्नई के खिलाफ सबसे बड़ा चेज

दिल्ली कैपिटल्स ने मैच के दौरान अब तक की सबसे बड़ी रन चेज करके चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 189 रनों से अधिक का आंकड़ा केवल 3 टीमों ने चेज किया है। इसके पहले कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 189 रन बनाकर जीत हासिल नहीं कर पायी थी। सीएसके के खिलाफ इससे अधिक रन का चेज केवल किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही किया है।

Highest successful chases vs CSK

206 KXIP Abu Dhabi
2014
191 KKR Chennai 2012
189 DC Mumbai 2021 *
189 KXIP Mohali 2011
189 KKR Centurion 2009

शिखर निकले कोहली से आगे

मैच में शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक और रिकॉर्ड बनाया। शिखर धवन अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के द्वारा बनाए गए 901 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब उससे आगे निकल गए हैं। शिखर धवन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली (901), रोहित शर्मा (749), डेविड वार्नर (617) शामिल हैं।

Photo Social Media

Most runs vs CSK in all T20s
902 SHIKHAR DHAWAN (when on 77*)
901 Virat Kohli
749 Rohit Sharma
617 David Warner
593 AB de Villiers
590 Robin Uthappa

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप

इसके साथ ही साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप को भी अंजाम दिया। शिखर व शा के बीच कुल 138 रनों की पार्टनरशिप हुई। यह दिल्ली की अब तक चेन्नई के खिलाफ सबसे अधिक रनों की साझेदारी है। इससे बड़ी साझेदारी केवल अजिंक्य रहाणे और शेन वाटसन के नाम है जिन्होंने 2015 में 144 रनों की पार्टनरशिप की थी।

Highest partnerships vs CSK in all T20s

144 Rahane - Watson Ahmedabad 2015
138 Shaw - Dhawan Mumbai 2021
136 Bisla - Kallis Chennai 2012

महेंद्र सिंह धोनी का एक और डक

मैच में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी शून्य पर आउट हुए। इसके पहले वह केवल तीन बार शून्य पर आउट हुए थे। यह उनका चौथा व दिल्ली के खिलाफ दूसरा डक है। इस तरह से धोनी अब तक चार बार आईपीएल में जीरो के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। आज के मैच के पहले राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

MS Dhoni ducks in IPL

0(1) v Royals Chennai 2010
0(2) v Daredevils Chennai 2010
0(1) v Mumbai Mumbai 2015
0(2) v Capitals Mumbai 2021 *

आवेश खान की गेंदबाजी

दिल्ली के कप्तान ने आवेश खान को उमेश यादव सहित अन्य गेंदबाजों पर वरीयता दी तो वह कप्तान की उम्मीदों पर भी खरा उतरने की कोशिश की। मैच के दौरान उसने सबसे किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में 23 रन देकर डुप्लेसिस व धोनी जैसे खिलाड़ियों को बिना खाता खोले आउट कर दिया।


\
Shivani

Shivani

Next Story