×

IPL 2021: केकेआर को लगा झटका, स्टार बल्लेबाज कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मैच 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से है। बल्लेबाज नीतीश राणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

Shashi kant gautam
Published on: 1 April 2021 8:33 PM IST
ipl 2021 kkr nitish rana
X

ipl 2021 kkr nitish rana: (Photo-Social Media)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज नीतीश राणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। नीतीश राणा गोवा से छुट्टी मनाने के बाद टीम के साथ जुड़े थे। नीतीश राणा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं इनको मुंबई के टीम होटल में क्वारनटीन कर दिया गया है।

पहला मैच 11 मार्च को

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मैच 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से है। नीतीश राणा टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने 60 मैचों 28.17 की औसत से 1437 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.56 का रहा है। नीतीश राणा ने आईपीएल में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 87 है।

नीतीश राणा ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे

नीतीश राणा ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे और 25.14 की औसत से 352 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल के 12वें सीजन में वह 14 मैचों में 344 रन और 11वें सीजन में 15 मैचों में 304 रन बनाए थे।

IPL में KKR का प्रदर्शन

उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सफल टीमों में से एक है। पहले तीन सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद गौतम गंभीर को कप्तान बनाने से टीम की किस्मत बदल गई। गंभीर ने 2012 और 2014 में टीम को आईपीएल का खिताब जिताया।

आईपीएल 2020 में कोलकाता पांचवें स्थान पर

2014 के बाद से कोलकाता तीन बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। आईपीएल 2020 में कोलकाता पांचवें स्थान पर रही थी। टीम ने सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन को कप्तान बनाया था।

ये है केकेआर की टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान): आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, करुण नायर, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, पैट कमिंस, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सीफर्ट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story