TRENDING TAGS :
IPL 2021 का आज आगाज, मैदान में आमने-सामने होंगे विराट-रोहित
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा इस बार भी अपनी जीत को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में कदम रखेंगे।
चेन्नई: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 9 अप्रैल,2021 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। जहां अपने जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगी।
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा इस बार भी अपनी जीत को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में कदम रखेंगे। वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार IPL खिताब जीतने उतरेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी।
मुंबई के पास विस्फोटक बल्लेबाज
पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुबंई इंडियंस में विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार हैं। जहां कप्तान रोहित शर्मा लीग में पहली खिताबी हैट्रिक बनाना चाहेंगे। वहीं अगर वो अपनी बल्लेबाजी में चूकते हैं तो टीम में ईशान किशन और क्विंटन डिकॉक जैसे सफल बल्लेबाज शामिल हैं। और कई ऐसे खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी को लेकर टीम में अहम भूमिका निभाते है।
विराट की खिताब पर नजर
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार आईपीएल खिताब जीतने उतरेंगे। विराट के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैदान में उतरेंगी। वहीं धुरंधर बल्लेबाज होने के बावजूद टीम की कमजोर कड़ी गेंदबाजी को देखा जाता है। मुंबई के आगे बैंगलोर की गेंदबाजी उतनी दमदार नहीं दिखती। वहीं इस वार देवदत्त पडिक्कल अपना दूसरा सत्र खेलने उतरेंगे
बैंगलोर टीम में शामिल खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, एडम जांपा, केन रिचर्डसन,मोहम्मद सिराज, एबी डीविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमिसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल,मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैनियल क्रिस्टियन, केएस भरत, ।
मुंबई टीम में शामिल खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, एडम मिलने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर नाइल, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, क्रुणाल पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक।