×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2021: बटलर की तूफानी बल्लेबाजी, राजस्थान ने सनराइजर्स को हराया

इंडियन प्रीमियर (IPL 2021) के 28वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रनों से करारी शिकस्त दी।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 2 May 2021 9:23 PM IST
IPL 2021
X
मैच के दौरान खिलाड़ी (फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर (IPL 2021) के 28वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रनों से करारी शिकस्त दी। राजस्थान की इस सीजन में यह तीसरी जीत है। टॉस जीतकर हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जोस बटलर के 124 रनों के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते उतरी सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। हैदराबाद की इस सीजन में यह 7 मैच में छठी हार है। राजस्थान प्वाइंट टेबल में 6 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि हैदराबाद सबसे निचले 8वें पायदान पर है।
221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए मनीष पांडे (31) और जॉनी बेयरस्टो (30) ने पहले विकेट के लिए 57 रन बनाए, लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। टीम के नए कप्तान केन विलियम्सन ने 20 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन-तीन विकेट झटके।

बटलर की धुंआधार बल्लेबाजी

बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 124 रन जड़े और टी20 करियर की पहली शतकीय पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर बना लिया।




\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story