×

RCB VS SRH- हैदराबाद 6 रनों से हारी, बैंगलोर की जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Shivani
Published By Shivani
Published on: 14 April 2021 10:07 PM IST (Updated on: 14 April 2021 11:13 PM IST)

मुंबई: आईपीएल के छठे मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।अपनी पारी में आठ विकेट खोकर आरसीबी ने 149 रन बनाएं। आरसीबी ने हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है।

बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, टी नटराजन

Live Updates

  • 14 April 2021 10:17 PM IST

    चौथा ओवर- हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने गेंदबाजी की।

    पांच ओवर- आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 36 रन बनाये। शाहबाज अहमद ने सात गेंदों में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 10 गेंदों में दस रन बनाए।

  • 14 April 2021 10:16 PM IST

    तीसरा ओवर- आरसीबी को झटका लगा। देवदत्त पडिक्कल 13 गेंदों में 11 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने शाहबाज अहमद उतरे।

  • 14 April 2021 10:14 PM IST

    दो ओवरों में आरसीबी का स्कोर-16/0

    टॉस हारने के बाद बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी के लिए उतरे। पडिक्कल ने 10 गेंदों में दो चौके लगाए और 11 रन बनाएं तो वहीं विराट कोहली ने चार गेंदों में एक चौके लगाकर छह रन बनाएं। 



Shivani

Shivani

Next Story