×

लखनऊ बना IPL 2022 की नयी टीम! जानें कब होगी इसकी नीलामी

IPL 2022: आईपीएल 2022 में शामिल होने वाली दो नई टीमों की नीलामी इसी महीने हो सकती है। वही खबर है कि जनवरी में IPL 2022 का मेगा ऑक्शन हो सकता है।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 14 Sept 2021 4:51 PM IST (Updated on: 14 Sept 2021 4:52 PM IST)
IPL
X

आईपीएल (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

IPL 2022: आईपीएल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। अगले साल आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें होगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) पूरी तैयारी में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि इस महीने आईपीएल 2022 में शामिल होने वाले दो नई टीमों (IPL 2022 New Teams) की नीलामी हो सकती है।

आईपीएल 2022 की नीलामी कब होगी (IPL 2022 ki Nilami kab Hogi)

मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी में इसका मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का प्रोग्राम रखा जा सकता है। वहीं 5 अक्टूबर से टेंडर का फॉर्म उपलब्ध हो सकता है और सब कुछ सही रहा तो 17 अक्टूबर 2021 को दोनों नई टीम की नीलामी होगी। ये नीलामी बंद बोली के माध्यम से होगा।

कुछ दिन पहले ही आईपीएल संचालन परिषद की बैठक हुई थी, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने नई टीमों के लिए टेंडर जारी किया था। इस दौरान बताया गया था कि टेंडर के फॉर्म की कीमत 10 लाख रुपये होंगे।

बीसीसीआई को 5000 से 6000 रुपये करोड़ रुपये तक का होगी फायदा

जैसा कि टीम की बोली प्रक्रिया में कई कंपनिया दिलचस्पी दिखा रही है, यही कारण है कि बीसीसीआई को करीब 5000 करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है। वही सूत्रों का कहना है कि आईपीएल 2022 में अगर दो नई टीमें शामिल होती है तो बीसीसीआई को कम से कम 5000 करोड़ से 6000 करोड़ रुपये तक का फायदा हो सकता है। वही बीसीसीआई ने प्लान किया है कि आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीम को मैदान में उतारेगी। वहीं अगले सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे, जो सभी के लिए फायदेमंद होगा।

नई टीमों के दावेदार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल के 2022 सीजन में शामिल होने वाले दो नई टीमों के लिए छह शहर दावेदार (6 Cities Claimant) हैं। इस दावेदारी में लखनऊ (Lucknow), अहमदाबाद (Ahmedabad), कटक (Cuttack) और गुवाहाटी (Guwahati) का भी नाम शामिल है। वहीं खबर है कि लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें बन सकती है। लखनऊ टीम के लिए आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बता दें कि संजीव गोयनका पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक थे और अब वे लखनऊ टीम को खरीदने के लिए होड़ में लगे हुए हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story