×

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के लिए जी-जान लगाएगा सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 14वें सीजन के 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

Vijay Kumar Tiwari
Written By Vijay Kumar TiwariPublished By Shraddha
Published on: 28 April 2021 7:04 AM IST
आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला
X

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कांसेप्ट फोटो (सौ. सोशल मीडिया)

नई दिल्ली : आईपीएल(IPL 2021) के 14वें सीजन के 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ेगी। दिल्ली से इकलौती हार के बाद चेन्नई ने इस सीजन में पांच में से अब तक चार मैच जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ, हैदराबाद ने अब तक पांच में से केवल एक ही मैच जीता है। हैदराबाद को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी।

कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में यह आईपीएल के 14वें सीजन का यह पहला मैच होने जा रहा है, जिसमें डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए उसकी सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम का रन बनाना है। केन विलियम्सन के आने के बाद नंबर तीन पर टीम को कुछ मजबूती मिली है। अगले मैच में हैदराबाद विराट सिंह की जगह फिर से मनीष पांडे को वापस लाना चाहेगी, जिनका अंतर्राष्ट्रीय अनुभव टीम के काम आ सकता है।

वहीं, चेन्नई की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है और इसे रोकना हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी। ओपनिंग में फॉफ डुप्लेसिस और रितुराज गायकवाड टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं।जिससे लगता है कि धोनी अपनी पुरानी एकादश को ही कायम रखेंगे और कोई बड़ा परिवर्तन करने से बचने की कोशिश करेंगे।

टीमें (संभावित:)

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगिदी कर्रन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी। हर्ष निशांत, आर साई किशोर, जेसन बेहरेनडोर्फ।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल कौथकर , विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जे सुचित।



Shraddha

Shraddha

Next Story