×

IPL 2021: राजस्थान-दिल्ली में महामुकाबला, दो नए कप्तानों में होगी जंग

आईपीएल (IPL 2021) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai ) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा ।

Monika
Published By Monika
Published on: 15 April 2021 9:50 AM IST (Updated on: 15 April 2021 10:00 AM IST)
IPL 2021: राजस्थान-दिल्ली में महामुकाबला, दो नए कप्तानों में होगी जंग
X

राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स (फाइल फोटो ) 

मुंबई: आईपीएल (IPL 2021) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai ) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा । दोनों ही टीमों के नए कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के (Rishabh Pant) रिषभ पंत और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन (Sanju Samson) एक दूसरे से भिड़ते दिखेंगे ।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से हराया वही राजस्थान रॉयल्स को सोमवार रात बड़े स्कोर वाले करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार रन से हार झेलनी पड़ी।

पंजाब के 222 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कप्तान के रूप में सैमसन के पहले ही मैच में आईपीएल शतक की बदौलत अंत तक मैच में बनी हुई थी लेकिन टीम को अंतिम गेंद में जब जीत के लिए पांच रन की ज़रूरत थी तो सैमसन बाउंड्री पर कैच दे बैठे।

बेन स्टोक्स आईपीएल से बाहर

इस हर के बाद राजस्थान रॉयल्स को उस वक़्त और बड़ा झटका लगा जब मंगलवार को स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स अंगुली में फ्रेक्चर के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब उनकी गैरमौजूदगी में जोस बटलर, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों पर सारा बोझ आ गया है। उन्हें अब कप्तान को सहयोग के साथ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। रॉयल्स की टीम के लिए इस वक़्त सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी है। पिछले मैच में टीम की गेंदबाजी काफी कमज़ोर दिखी थी। पिछली बार के उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत करते हुए तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत दर्ज कर चुके है ।

दोनों टीमों में ये प्लेयर्स

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन और सैम बिलिंग्स।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story