×

IPL Second Phase 2021: IPL के दूसरे फेज में दिखेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी! ECB ने दिया संकेत

IPL Second Phase 2021: ईसीबी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज में हिस्सा ले सकते हैं, साथ ही ईसीबी एशेज के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेटरों को फैमिली को भी साथ रखने के लिए चर्चा कर रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 13 Aug 2021 7:31 AM IST
IPL-England Team
X

आईपीएल-इंग्लैंड क्रिकेट टीम (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

IPL Second Phase 2021: सितंबर 2021 से वीवो इंडियन प्रीमियर लीग (VIVO IPL 2021) का दूसरा फेज शुरू होने वाला है। इसी बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने अपने खिलाड़ियों से जुड़ी एक बड़ी खबर दी है। ईसीबी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल (IPL Second Phase 2021) के दूसरे फेज में हिस्सा ले सकते हैं, साथ ही ईसीबी (ECB) एशेज के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेटरों को फैमिली को भी साथ रखने के लिए चर्चा कर रहा है।

इस बारे में ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन (Tom Harrison) ने जानकारी लेते कहा है, "हम आईपीएल का सम्मान करते है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपने खिलाड़ियों के साथ बात कर रहे हैं। चूंकि बांग्लादेश का दौरा स्थगित कर दिया गया है, इसलिए खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने का मौका होगा।"

टॉम हैरिसन (Tom Harrison) ने आगे बताया कि, "खिलाड़ी कई व्यस्त प्रोग्राम को लेकर अपने शेड्यूल को मैनेज करना पड़ा रहा है। हालांकि हम उनसे बात कर रहे हैं। इसका अंतिम फैसला खिलाड़ियों से बात खत्म होने के बाद ही होगा।"

आपको बता दें कि सितंबर-अक्टूबर में इंग्लैंड (England) की टीम को 3 वनडे मैच और टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश जाना था, लेकिन इन मैचों को मार्च 2023 तक स्थगित कर दिया गया है, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पास आईपीएल में हिस्सा लेने का मौका है, जिसके लिए टॉम हैरिसन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) से लगातार बातचीत कर रहे हैं।

बताते चलें कि पिछले ही महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले वीवो आईपीएल (VIVO IPL 2021) के शेष कार्यक्रमों की घोषणा की थी। आईपीएल (IPL 2021 New Date) का शेष मैच 19 सितंबर से शुरू होगा। आईपीएल का दूसरे फेज में 27 दिन में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। यह मैच 19 सितंबर 2021 से शुरू होने वाला है। सेकंड हाफ का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच होगा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे, वही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कमान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में होगा।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story