TRENDING TAGS :
ऑरेंज कैप के लिए इनमें चल रही टक्कर, पर्पल कैप पर हर्षल पटेल सबसे आगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ टॉप पर है और उनके पास पर्पल कैप बरकरार है।
अहमदाबाद: आईपीएल (IPL 2021) के 14 वें सीजन के 27 वें मैच की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर जा पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने ऑरेंज कैप को अपने पास बरकरार रखा है। तो वहीं गेंदबाज हर्षल पटेल 17 विकेट लेकर सबसे आगे बने हुए हैं।
लोकेश राहुल के बाद सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसिस दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी और शिखर धवन से आगे निकल गए थे।
धवन से आगे निकले डुप्लेसिस
इस मैच के बाद राहुल के 331 रन हैं, जबकि डुप्लेसिस के 320 रन हैं। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 311 रनों के साथ तीसरे और उनके टीम साथी पृथ्वी शॉ 269 रनों के साथ चौथे नंबर पर है।
हर्षल पटेल का गेंदबाजी में जलवा
गेंदबाजों की सूची में टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ टॉप पर है और उनके पास पर्पल कैप बरकरार है। दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है।