×

विराट ने हासिल की बड़ी उलपब्धि, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

विराट कोहली आईपीएल (IPL) में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 23 April 2021 8:33 AM IST
Virat Kohli
X

एक मैच के दौरान विराट कोहली (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विराट कोहली आईपीएल (IPL) में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में यह कारनामा किया है। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 51वां रन बनाते ही उन्होंने इस जादुई आंकड़े को हासिल कर लिया। कोहली ने नाबाद 72 रन (47 गेंदों में) बनाए। कहोली ने छह चौके और तीन छक्के भी लगाए।

कप्तान कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101 रन) के साथ 181 रनों की शानदार साझेदारी की और आरसीबी को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। विराट कोहली ने आईपीएल की अपनी 188वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। कोहली ने अब 196 मैचों में 6,021 रन अपने नाम कर लिया है। कोहली ने यह रन 38.35 की औसत और 130.69 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की की लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। रैना ने अबतक 197 मैचों की 192 पारियों में 33.21 की औसत से 5,448 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे पहले 5,000 रन बनाए थे।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। धवन ने अबतक 180 मैचों की 179 पारियों में 35.01 की औसत से 5,428 रन बनाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 146 आईपीएल मैचों में 5,384 रन बनाए हैं और वह चौथे स्थान पर हैं जबकि मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने 204 मैचों में 31.39 की औसत से 5,368 रन बनाए हैं।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story