×

Aaj Ka IPL Match: 'Super Saturday' में दिखेगा 3 दमदार कप्तानों का दम, एक्शन में होंगे धोनी, रोहित और पंत

Aaj Ka IPL Match: आज आईपीएल में डबल हेडर तड़का देखने को मिलेगा। आज 'Super Saturday'में MI vs DC और RR vs CSK का मुकाबला होने वाला है।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 2 Oct 2021 7:24 AM IST
MI vs DC-RR vs CSK
X

एमएस धोनी-रोहित शर्मा-ऋषभ पंत (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Aaj Ka IPL Match: यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 में शनिवार (02 अक्टूबर) को तीन कप्तानों की दमदार कप्तानी देखने को मिलेगी। जी हां, आज मैदान में रोहित शर्मा (Rohit Sharma ), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को मिलेगा। आईपीएल के दूसरे चरण में MI vs DC और RR vs CSK का मैच होने वाला है।

MI vs DC

आज के 'Super Saturday'में पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। भारतीय समयानुसार यह मैच अपराह्न 3:30 बजे शुरू होगा। यह मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में होगा।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report In Hindi)

आईपीएल 2021 का 46वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में होगा। इस स्टेडियस में कुल 10 मैच होंगे। इन 10 मैचों में से 4 मैच हो चुके है और 6 मैच होने बाकी है, जिसमें से एक मैच आज MI vs DC के खेला जाएगा। वहीं बात करें यहां कि पिच की, तो यहां की पिच दुबई और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) की अपेक्षा छोटा है, इसलिए यहां पिच बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा रहती है। बल्लेबाज इस पिच पर चौके-छक्के की बौछार लगा देते है। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर होता है।

आईपीएल 2020 में इस पिच पर कुल 12 मैच खेले गए थे, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार विजयी रही, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार मैच जीती।

डबल हेडर का दूसरा मुकाबला

आज आईपीएल का डबल हेडर (1 दिन में 2 मैच) होने वाला है। जहां पहले मुकाबले में MI और DC आमने-सामने होंगे, वहीं दूसरे मुकाबले में धोनी के अगुवाई वाली सीएसके टीम राजस्थान के धुरंधरों का सामना करेंगी।

आईपीएल का 47वां मैच RR vs CSK के बीच होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) खेला जाएगा।

शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sheikh Zayed Stadium Pitch Report In Hindi)

आईपीएल के इस सीजन में अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे। 8 मैचों में से 5 मैच का मुकाबला खेला जा चुका है। अब तक के हुए मैचों यह परिणाम निकला है कि इस पिच पर बल्लेबाज बड़े स्कोर बनाने में सफल रहे हैं। यदि बल्लेबाज शुरुआती मैच में इस पिच पर पकड़ बना लेते है तो वे अपने विपरित टीम को हराने में सफल हो सकते हैं। लेकिन पिछले साल हुई आईपीएल को ध्यान में रखा जाए, तो टॉस जीतने वाली टीम को पहले फिल्डिंग करना ज्यादा उचित रहेगा, क्योंकि आईपीएल 2021 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 12 बार जीत चुकी है। वहीं आईपीएल 2021 का 38वां मैच इसका ताजा उदाहरण है।

MI vs DC और RR vs CSK का लाइव प्रसारण (Live Streaming)

आईपीएल फैंस MI vs DC और RR vs CSK का लाइव प्रसारण (Live Streaming) डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), हॉटस्टार ऐप (Hotstar app) और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story