×

CSK Players Salary 2021: कितनी है धोनी, सुरेश रैना समेत सीएसके प्लेयर्स की सैलरी, रकम जानकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें

CSK Players Salary 2021: चलिए जानते है कि आईपीएल 2021 में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की सैलरी कितनी है?

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 26 Sept 2021 1:47 PM IST
Chennai Super Kings
X

चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो-@ChennaiIPL Twitter)

CSK Players Salary 2021: आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की कितनी हो सकती है, एक करोड़, दो करोड़ या फिर इससे भी ज्यादा? सीएसके फैंस को पता है कि उनके फेवरेट खिलाड़ी की सैलरी कितनी होगी? चलिए आज जानते है कि आईपीएल के 14 वें सीजन में सीएसके टीम के प्लेयर्स की सैलरी (CSK Players Salary 2021) के बारे में...

आईपीएल 2021 में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी अन्य टीमों के लिए खतरनाक बनते है। जिस तरह से सीएसके टीम के धुरंधर अन्य टीम के लिए खतरनाक बनती जा रहे उससे तो यही लगता है कि आईपीएल 2021 की विजेता सीएसके टीम बन सकती है। हालांकि मैच का रूख बदलने में समय नहीं लगता है। अभी आईपीएल का फाइनल मैच खेलने काफी समय है।

सीएसके ने कितनी बार आईपीएल जीता है (CSK Kitni Bar IPL Jita Hai)?

आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 3 बार चैंपियनशिप जीत (Championship wins) चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2018 में मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल जीती (IPL 2010 Winner), वही साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 58 रनों से लगातार दूसरी बार आईपीएल की विनर (IPL 2011 Winner) बनी। इसके बाद 2018 में सीएसके के धुरंधरों ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से मात देकर आईपीएल 2018 के खिताह को हासिल किया।

सीएसके प्लेऑफ वर्ष (CSK Playoff Years): 2008, 2009, 2012, 2013, 2014, 2015, 2019

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स की सैलरी कितनी है (CSK Players Salary Kitni Hai)

स्पोर्ट मीडिया के मुताबिक, सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी की सैलरी रिटेन में 15,00,00,000 है। वहीं रैना की सैलरी 11,00,00,000 है। आइए जानते है कि बाकी टीम के प्लेयर्स की सैलरी कितनी है...

  1. एमएस धोनी रिटेन -150000000
  2. सुरेश रैना रिटेन - 110000000
  3. रवींद्र जडेजा रिटेन - 70000000
  4. कर्ण शर्मा रिटेन - 50000000
  5. रुतुराज गायकवाड़ रिटेन - 4000000
  6. नारायण जगदीशन रिटेन - 2000000
  7. केएम आसिफ रिटेन - 2000000
  8. जोश हेज़लवुड रिटेन - 20000000
  9. अंबाती रायुडू रिटेन - 22000000
  10. दीपक चाहर रिटेन - 8000000
  11. फाफ डू प्लेसिस रिटेन - 16000000
  12. शार्दुल ठाकुर रिटेन - 26000000
  13. मिशेल सेंटनर रिटेन - 5000000
  14. ड्वेन ब्रावो रिटेन - 64000000
  15. लुंगी एनगिडी रिटेन - 5000000
  16. सैम कुरेन रिटेन - 55000000
  17. इमरान ताहिर रिटेन - 10000000
  18. आर. साई किशोर रिटेन - 2000000
  19. रॉबिन उथप्पा ट्रेडेड - 30000000
  20. कृष्णप्पा गौतम - 92500000
  21. मोईन अली - 70000000
  22. चेतेश्वर पुजारा - 5000000
  23. के. भगत वर्मा - 2000000
  24. सी. हरि निशांत - 2000000
  25. एम हरिशंकर रेड्डी - 2000000


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story