×

DC vs RR Dream11 Prediction Today: आज की ड्रीम11 टीम, इन खिलाड़ियों पर आप लगा सकते है दांव, जीता सकती है आज का IPL मैच

DC vs RR Dream11 Prediction Today: चलिए जानते है कि आज की दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल ड्रीम11 फैंटेसी टीम कैसी हो सकती है, जो आप को आज का आईपीएल मैच जीता सकती है...

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 25 Sept 2021 10:47 AM IST
DC vs RR
X

DC vs RR (Photo- News Track)

DC vs RR Dream11 Prediction Today: यूएई के अबू धाबी में आज (25 सितंबर) आईपीएल 2021 का 36वां मैच (IPL 2021 Match 36th) दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल (DC vs RR) के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह मैच शाम साढ़े तीन बजे शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में शुरू होगा।

22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। DC ने SRH को 8 विकेट से मात देकर आईपीएल का 34वां मैच अपने नाम किया था। वहीं आईपीएल के सेकंड हाफ के तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हराकर मैच जीत हासिल की थी।

DC बनाम RR का मैच कौन जीतेगा (DC vs RR Ka Match Kon Jitega)? ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन जिन आईपीएल फैंस ने DC vs RR के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर ड्रीम 11 पर अपनी टीम नहीं चुना है और अब तक सोच रहे है कि वे किन खिलाड़ियों पर दांव लगाए तो बेफिकर हो जाए, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल ड्रीम11 फैंटेसी टीम (DC vs RR Dream11 Prediction/Fantasy Team)...

आज की कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल ड्रीम11 टीम (DC vs RR Dream11 Team Today)

टीम-1

  • विकेटकीपर (Wk): ऋषभ पंत , संजू सैमसन
  • बल्लेबाज (Batsmen): यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, एविन लुईस, शिखर धवन
  • ऑलराउंडर (All-rounders): क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल
  • गेंदबाज (Bowlers): कार्तिक त्यागी, कगिसो रबाडा, मुस्तफिजुर रहमान

एविन लुईस (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान)

टीम-1

  • विकेटकीपर (Wk): संजू सैमसन
  • बल्लेबाज (Batsmen): शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, महिपाल लोमरोर, पृथ्वी शॉ
  • ऑलराउंडर (All-rounders): क्रिस मॉरिस, लियाम लिविंगस्टोन
  • गेंदबाज (Bowlers): मुस्तफिजुर रहमान, कगिसो रबाडा, अवेश खान, कार्तिक त्यागी

श्रेयस अय्यर (कप्तान), क्रिस मॉरिस (उपकप्तान)

आज की दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल की संभावित प्लेइंग-11 (DC vs RR Probable Playing 11 Today)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

  1. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)
  2. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
  3. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
  4. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  5. मार्कस स्टोइनिस/स्टीव स्मिथ/ टॉम कुरेन (Marcus Stoinis/Steve Smith/Tom Curran)
  6. शिमरेन हेमीमीर (Shimron Hetmyer)
  7. अक्षर पटेल (Axar Patel)
  8. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  9. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
  10. एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje)
  11. अवेश खान (Avesh Khan)

राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals)

  1. संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर) (Sanju Samson)
  2. एविन लुईस (Evin Lewis)
  3. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
  4. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
  5. महिपाल लोमरोड़ (Mahipal Lomror)
  6. रियान पराग (Riyan Parag)
  7. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
  8. क्रिस मॉरिस ( Chris Morris)
  9. चेतन सकारिया (Chethan Sakariya)
  10. कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi)
  11. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)

कैसे बनाएं ड्रीम 11 में टीम (Dream 11 Mein Team Kaise Banaye)

ड्रीम 11पर अपनी टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Dream 11 App डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने ईमेल आई या फिर मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट बनाए। अकाउंट बनने के बाद आपको ऐप पर चल रहे मैच क्रिकेट मैच की लिस्ट दिखेगा। इस लिस्ट में मौजूद किसी भी क्रिकेट मैच को चुनें और "Create Team" पर क्लिक करें। "Create Team" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मैच से जुड़ें निम्न ऑप्शन्स मिलेंगे -

  • WK (Wicket-keeper)
  • BAT (Batsmen)
  • AR (All-rounders)
  • BOWL (Bowlers)

अब आप अपने अनुसार आईपीएल की टीम बना सकते है और खुद के टीम का कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story