×

DC vs SRH 2021: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में होगा घमासान, जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन और Dream11 टीम

DC vs SRH 2021: जानें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कब, कहां और किस समय पर शुरू होगा। साथ ही जानें यहां कि पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम की प्रेडिक्शन और प्लेइंग इलेवन के बारे में भी...

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 22 Sep 2021 11:25 AM GMT (Updated on: 22 Sep 2021 12:06 PM GMT)
IPL 2021 DC VS SRH
X
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

DC vs SRH 2021: आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match 2021) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच होगा। चलिए जानते है कि डीसी बनाम एसआरएच (DC vs SRH) का यह मैच कब, कहां (DC vs SRH Ka Match Kaha Hoga), कितने बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टॉप थी, इस समय यह टीम नंबर दो पर बनी हुई। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम की बात करें तो आठवें नंबर व आखिरी नंबर पर है। आज टॉप-2 DC और आठवें नंबर की टीम SRH के बीच आमना-सामना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच डिटेल्स (IPL Match Details 2021)

मैच 33 (Match 33)- दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH)

तारीख: 22 सितंबर 2021

दिन: बुधवार

समय: भारतीय समयानुसार, शाम 07:30

स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium), दुबई

लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और हॉटस्टार ऐप (Hotstar app)

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रही है। लेकिन इस पिच की खासियत यह है कि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे ट्रैक पर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम के लिए बेहतर होगा की वे पहले बल्लेबाजी करें, जिससे वे अधिक से अधिक रन बना सके। बल्लेबाजों के अलावा स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को भी इस पिच पर मैच बदलने के शानदार मौका मिलने की उम्मीद है।

डीसी बनाम एसआरएच ड्रीम 11 टीम की प्रेडिक्शन (dc vs srh dream 11 team prediction today match)

टीम नंबर-1

  • कीपर WK (Wicket-keeper)- ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज BAT (Batsmen): शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर , मनीष पांडे
  • ऑलराउंडर AR (All-rounders): मार्कस स्टोइनिस, विजय शंकर, अक्षर पटेल
  • गेंदबाज (Bowlers): अवेश खान, राशिद खान

टीम नंबर-2

  • डेविड वार्नर (सी)
  • श्रेयस अय्यर (वीसी)
  • ऋषभ पंत
  • मनीष पांडे
  • शिखर धवन
  • मार्कस स्टोइनिस
  • रविचंद्रन अश्विन
  • कगिसो रबाडा
  • राशिद खान
  • भुवनेश्वर कुमार
  • खलील अहमद

दिल्ली कैपिटल्स की आज की प्लेइंग इलेवन (DC Playing 11 Today)

  1. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर) (Rishabh Pant)
  2. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
  3. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
  4. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  5. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)
  6. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  7. अक्षर पटेल (Axar Patel)
  8. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
  9. एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje)
  10. अवेश खान (Avesh Khan)
  11. स्टीवन स्मिथ/शिमरॉन हेटमायर (Steven Smith/Shimron Hetmyer)

आज के सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (SRH Playing 11 Today)

  1. केन विलियमसन (कप्तान) (Kane Williamson)
  2. डेविड वार्नर (David Warner)
  3. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)
  4. मनीष पांडे (Manish Pandey)
  5. विजय शंकर (Vijay Shankar)
  6. राशिद खान (Rashid Khan)
  7. मोहम्मद नबी/जेसन होल्डर/शेरफेन रदरफोर्ड (Mohammad Nabi/Jason Holder/Sherfane Rutherford)
  8. अब्दुल समदी (Abdul Samad)
  9. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  10. संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)
  11. खलील अहमद (Khaleel Ahmed)
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story