TRENDING TAGS :
Harshal Patel Ka Naya Record: हर्षल पटेल की तूफानी पारी, जानें IPL 2021 के Mr. Hattrick Patel की कहानी
Harshal Patel Ka Naya Record: MI के खिलाफ आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने हैट्रिक बनाते हुए एक नया इतिहास रहा है। चलिए जानते है कैसे हर्षल पटेल बने मिस्टर हैट्रिक पटेल...
Harshal Patel Ka Naya Record: दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 का 39वां मैच ( IPL 2021 Match 39) काफी शानदार रहा है। रविवार (26 सितंबर) को आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के छक्के छुड़ाते हुए एक नया इतिहास रचा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हर्षल पटेल हैट्रिक बनाते हुए 4 विकेट लिए है। पटेल के दमदार गेंजबाजी के बदौलत आरसीबी MI को हराने में कामयाब रही।
बीते रविवार को खेले गए RCB बनाम MI मैच में 17वां ओवर जबर्दस्त रहा है। इस ओवर ने हर्षल पटेल की जिंदगी बदल दी। बता दें कि 17 वें ओवर में हर्षल पटेल ने MI के लगातार 3 विकेट लिया और हर्षल पटेल से मिस्टर हैट्रिक पटेल (Mr. Hattrick Patel) बन गए।
हर्षल पटेल का हैट्रिक (Harshal Patel Hat Trick)
आईपीएल 2021 के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और राहुल चहर (Rahul Chahar) जैसे धुरंधरों का विकेट लिया। पटेल ने 17वें ओवर के पहले बॉल पर हार्दिक पंड्या को तीन रन पर आउट किया। इस दौरान पटेल के बॉल पर हार्दिक पंड्या ने बल्ला घुमाते हुए विराट कोहली के हाथ में कैच दे डाला और मैदान से बाहर हो गए।
इसी तरह पटेल ने इसी ओवर के दूसरी गेंद पर किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) को 7 रन पर बोल्ड कर लिया। दो विकेट चटकाने के बाद पटेल की नजर तीसरे विकेट पर थी, जिसके बाद उन्होंने राहुल चहर को अपना निशाना बनाया। पटेल ने राहुल चहर को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और 0 रन पर एलबीडब्ल्यू के जरिए पवेलियन पहुंचा दिया और आईपीएल के 20वें हैट्रिक बनाने वाले तेज गेंदबाज।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हर्षल पटेल हैट्रिक तक ही नहीं रूके। उन्होंने एडम मिल्ने (Adam Milne) को भी 0 रन पर आउट कर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया। इस तरह आरसीबी ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम और आईपीएल में 5 बार चैपिंयन रह चुकी MI को 54 रनों से करारी मात देने में कामयाब रही। आरसीबी के इस शानदार जीत के बाद टॉप 3 पर बनी हुई है।
MI पर हावी हुई RCB के तेज गेंदबाज
आईपीएल 2021 के 39वें मैच में हर्षल पटेल ने अपने 3.1 ओवर में MI के खिलाड़ियों को 17 रन दिए, और 4 विकेट लपके। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में MI के 3 विकेट लपके। इस दौरान चहल ने MI को 11 रन दिए। इसके अलावा ग्लेन माक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 2 और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने MI 1 विकेट लिए।
आईपीएल में पहला हैट्रिक बनाने वाला गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे का था। आईपीएल 2008 के सीजन में लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) ने KXIP के खिलाफ हैट्रिक बनाया था, वहीं साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) के अमित मिश्रा (Amit Mishra hat-trick IPL) ने डेक्कन चार्जर्स (Hyderabad Deccan Chargers) के खिलाफ हैट्रिक बनाया था।
IPL की हैट्रिक लिस्ट (IPL Hat Trick List)
- लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) - 2008
- अमित मिश्रा (DD) - 2008
- मखाया एनटिनी (CSK) - 2008
- युवराज सिंह (KXIP) - 2009
- रोहित शर्मा (DD) - 2009
- युवराज सिंह (KXIP) - 2009
- प्रवीण कुमार (RCB) - 2010
- अमित मिश्रा (DD) - 2011
- अजीत चंदीला (RR) - 2012
- सुनील नरेन (KKR) - 2013
- अमित मिश्रा (SRH) - 2013
- प्रवीण तांबे (RR) - 2014
- शेन वॉटसन (RR) - 2014
- अक्षर पटेल (KXIP) - 2016
- सैमुअल बद्री (RCB) - 2017
- एंड्रयू टाई (GL) - 2017
- जयदेव उनादकट (RPS) - 2017
- सैम कुरेन (KXIP) - 2019
- श्रेयस गोपाल (RR) - 2019
- हर्षल पटेल (RCB) - 2021
MI की तीसरी हार
मालूम हो कि बीते रविवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shatma) ने टॉस (Toss) जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वही मैदान में उतरे आरसीबी के धुरंधरों ने MI को 166 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे रोहित शर्मा एंड टीम बनाने में नाकाम रही है और आईपीएल के दूसरे में टीम को लगातार तीसरी हार मिली।