×

CSK VS SRH Highlights: CSK ने सनराइजर्स को 6 विकेट से हराया, IPL 2021 की टॉप टीम बनी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 30 Sept 2021 7:24 PM IST (Updated on: 30 Sept 2021 11:11 PM IST)
CSK VS SRH LIVE Match
X
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

IPL 2021 CSK VS SRH Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण का आज 44वां मैच यूएई (UAE) के शारजाह में खेला जा रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच यह मुकाबला युएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.Com के साथ बने रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइिंग इलेवन (Chennai Super Kings Playing 11)

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लइिंग इलेवन (Sunrisers Hyderabad Plying 11)

केन विलियमसन (कप्तान),जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा


Live Updates

  • 30 Sept 2021 11:07 PM IST

    चेन्नई ने SRH को 6 विकेट से हराया

    महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। और इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। 


  • 30 Sept 2021 10:45 PM IST

    फाफ डू प्लेसिस 41 रन बनाकर आउट

    चेन्नई का एक और विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फाफ डू प्लेसिस को जेसन होल्डर ने सिद्धार्थ के हाथों कैच कराकर आउट किया। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 110 रन है। 


  • 30 Sept 2021 10:42 PM IST

    सुरेश रैना 2 रन बनाकर आउट

    चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार दो विकेट गिरे। मोईन अली के आउट होने के तुरंत बाद सुरेश रैना भी चलते बने। सुरेश रैना दो रन बनाकर आउट। चेन्नई का स्कोर 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 108 रन है। 


  • 30 Sept 2021 10:36 PM IST

    चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा

    चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा। मोईन अली 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोईन अली को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया। वहीं दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई ने 15 ओवर में दो विकेट  के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। चेन्नई को 30 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत है। चेन्नई का स्कोर 15 ओवर 105-2 रन है। 


  • 30 Sept 2021 10:29 PM IST

    चेन्नई का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा

    चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है। चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर मोईन अली 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को 36 गेंदों पर 32 रनों की जरूरत है। चेन्नई का स्कोर 14 ओवर 103-1 रन है। 

  • 30 Sept 2021 10:13 PM IST

    चेन्नई का पहला विकेट गिरा

    चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा। ओनपर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ 38 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रितुराज गायकवाड़ को तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने कप्तान विलियमसन के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 23 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 79-1 रन है। चेन्नई का स्कोर 11 ओवर में 83-1 रन है।  


  • 30 Sept 2021 9:48 PM IST

    चेन्नई ने की आक्रामक शुरुआत

    चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की है। ओपनर बल्लेबाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाजी फाफ डू प्लेसिस 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 36-0 रन बना लिए हैं। 

  • 30 Sept 2021 9:17 PM IST

    सनराइजर्स ने चेन्नई को 135 रनों का टारगेट दिया

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए है। जिसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 135 रन बनाने होंगे।  


  • 30 Sept 2021 8:57 PM IST

    सनराइडर्स को लगातार दो झटके लगे

    सनराइजर्स हैदराबाद के दो लगातार विकेट गिरे। दोनों विकेट जोश हेजलवुड को मिला। पहले अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए। उसके तुरंत बाद अब्दुल समद भी 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 111-6 रन बना लिए हैं।


  • 30 Sept 2021 8:31 PM IST

    साहा चार रन बनाकर आउट

    सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रिद्धिमान साहा 44 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साहा को रविंदर् जडेजा ने धोनी के हाथों कैच कराकर आउट किया। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर में चार विकेट पर 76-4 रन है।  



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story