×

IPL 2021 Double Headers: आईपीएल का डबल धमाल, एक समय में दिखेगा 2 मैच का कमाल, कौन-सा देखेंगे आप, SRH vs MI या RCB vs DC?

IPL 2021 Double Headers: आज आईपीएल 2021 डबल हेडर का मुकाबला दमदार होने वाला है। शुक्रवार को एक समय में दो-दो मैच होने वाले हैं। आइए जानते हैं इन दोनों मैचों के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 8 Oct 2021 9:10 AM GMT
SRH vs MI-RCB vs DC
X

SRH vs MI RCB vs DC (Design Photo- @SportzrideCric Twitter)

IPL 2021 Double Headers: यूएई में आज आईपीएल 2021 का डबल धमाल देखने को मिलने वाला है। शुक्रवार (8 अक्टूबर) को एक ही समय में दो-दो मैच होने वाले है। जी हां, आज आईपीएल 2021 डबल हेडर (IPL 2021 Double Headers) का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) का सामना करेगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) का आमना-सामना शेख जायद स्टेडियम में शाम साढ़े सात (भारतीय समयानुसार) बजे शुरू होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

SRH बनाम MI

अगर बात करें शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 55वें मैच SRH बनाम MI की, तो यह मैच आज शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण (SRH vs MI Live Streaming) स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP) पर देख सकते हैं।

SRH बनाम MI मैच का विवरण (SRH vs MI Match Details)

  • आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians), IPL 2021 का 55वां मैच
  • तारीख (Date): 08 अक्टूबर 2021।
  • समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार।
  • स्थान (Venue): शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) अबू धाबी।
  • लाइव स्ट्रीमिंग (SRH vs MI Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।

शेख जायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Sheikh Zayed Stadium Pitch Report)

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शेख जायद स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों के हक में रहा है। बशर्ते बल्लेबाज शुरुआती मैच में ही इस पिच पर अपनी पकड़ बना ले, यदि वह पिच पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब हो जाता है तो वह अपनी टीम के लिए एक लंबा स्कोर खड़ा कर सकता है।

पिछले साल हुई आईपीएल को ध्यान में रखा जाए, तो टॉस जीतने वाली टीम को पहले फिल्डिंग करने का फैसला लेना ज्यादा उचित हो सकता है, क्योंकि आईपीएल 2021 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 12 बार जीत चुकी है।

शेख जायद स्टेडियम (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

आज की SRH बनाम MI की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH vs MI Probable Playing 11 Today Match)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

  1. जेसन रॉय (Jason Roy)
  2. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
  3. केन विलियमसन (कप्तान) (Kane Williamson)
  4. प्रियम गर्ग (Priyam Garg)
  5. अब्दुल समद (Abdul Samad)
  6. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) (Wriddhiman Saha)
  7. जेसन होल्डर (Jason Holder)
  8. राशिद खान (Rashid Khan)
  9. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  10. सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul)
  11. उमरान मलिक (Umran Malik)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

  1. रोहित शर्मा (कप्तान) (Rohit Sharma)
  2. ईशान किशन/क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) (Ishan Kishan/Quinton de Kock)
  3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  4. सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary)
  5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
  6. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
  7. जेम्स नीशम (James Neesham)
  8. राहुल चाहर/जयंत यादव (Rahul Chahar/Jayant Yadav)
  9. नाथन कल्टर-नील (Nathan Coulter-Nile)
  10. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
  11. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

RCB बनाम DC

ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स आज दुबई में अपने अंतिम लीग मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। आईपीएल 2021 का खिताब पर कब्जा करने के लिए लीग के टॉप पर बने रहने के लिए DC अपनी आखिरी जीत पर नजर गड़ाए रखने वाली है। वहीं आरसीबी के धुरंधर भी फाइनल में पहुंचने के लिए DC को कड़ी टक्कर देने में जुटे हुए हैं।

RCB बनाम DC मैच का विवरण (RCB vs DC Match Details)

  • आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals) , IPL 2021 का 56वां मैच
  • तारीख (Date): 08 अक्टूबर 2021 ।
  • समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार ।
  • स्थान (Venue): दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई (Dubai International Stadium, Dubai)।
  • लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs DC Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi)

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2021 के कुल 11 मैचों के मुकाबले रखे गए, जिसमें से 10 मैच खेले जा चुके है। इन 11 मैचों का आखिरी मुकाबला आज SRH बनाम MI के बीच खेला जाएगा।

अगर बात करें यहां की पिच की तो यहां की पिच बल्लेबाजों के हक में होती है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अब तक के हुए मैच में बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करके दिखाया है, हालांकि इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता लेकिन बल्लेबाज इस पिच पर जम गए तो वे 65-170 या इससे अधिक स्कोर बनाने में कामयाब हो सकते हैं और मैच जीत सकते हैं।

माना जाता है कि इस पिच पर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे ये पिच धीमी हो जाती है। इसलिए यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा होता है। वहीं ओवरों के बीच में स्पिनरों को भी फायदा मिल सकता है।

RCB बनाम DC की संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB vs DC Probable Playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

  1. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
  2. विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
  3. कोना श्रीकर भारत (विकेटकीपर) (Kona Srikar Bharat)
  4. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
  5. एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers)
  6. डैन क्रिश्चियन (Dan Christian)
  7. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)
  8. जॉर्ज गार्टन (George Garton)
  9. हर्षल पटेल (Harshal Patel)
  10. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
  11. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

  1. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
  2. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
  3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  4. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
  5. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
  6. शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer)
  7. अक्षर पटेल (Axar Patel)
  8. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  9. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
  10. अवेश खान (Avesh Khan)
  11. एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje)


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story