×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KKR VS PBKS: कल मॉर्गन और केएल राहुल के बीच भिड़त, जनिए कब कहां कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला,कैसी है पिच रिपोर्ट

दो बार चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 में 11 मुकाबले खेले हैं।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 30 Sept 2021 8:51 PM IST
KKR VS PBKS
X

केकेआर और पंजाब किंग्स के कप्तान की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

IPL 2021 KKR VS PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का दूसरा चरण यूएई (UAE) में खेला जा रहा है। आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 45वां मैच दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। आज हम आपकों बताएंगे की कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कल का आईपीएल मैच (Kal Ka IPL Match) कब कहां और कितने बजे से खेला जाएगा। इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइिंग इलेवन और पिच रिपोर्ट के बारे में...

कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच का पूरा विवरण

आईपीएल 2021: IPL 2021 का 45वां मैच कोलकाता नाइटाइजर्स और पंजाब किंग्स खेला जाएगा

तारीख:(Date) 1 अक्टूबर 2021

समय: (Time) कोलकाता नाइटराइजर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू।

स्थान: (Venue) यूएई (UAE) के दुबई इंटरनेशन स्टेडियम (Dubai International Stadium)

मैच का लाइव स्ट्रीमिंग: (Match Live Streaming) फैंस के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोटर्स नेटवर्क (star Sports Network)और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख पाएंगे।

कोलकाता नाइटराइर्स का आईपीएल 2021 में रिकॉर्ड

दो बार चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 में 11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें केकेआर ने पांच मैचों में जीत मिली वहीं 6 मैचों में करारी हार झेलनी पड़ी। 5 जीत के साथ ही केकेआर ने 10 अंक लेकर अंकतालिका में चौथे पायदान पर बरकरार है।

कोलकाता नाइराइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया है। केकेआर के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी टीम को आक्रामक शुरूआत देते हैं। शुभमन गिल आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन में बहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। वहीं पिछलें कुछ मैचों में मध्यम क्रम के बल्लेबाज नितीश राणा ने अपने बल्ले से केकेआर को दो महत्वपूर्ण जीत दिलाई है।

आईपीएल के इस सीजन खूब बरसा नितीश राणा का बल्ला

नितीश राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 36 रनों की पारी खेल केकेआर की जीत दिलाई थी। नितीश राणा ने आईपीएल 2021 में कुल 11 मैच खेले हैं। 11 मुकाबले में नितीश ने 39.85 की औसत से 279 रन बनाए हैं। नितीश ने आईपीएल 2021 में दो अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं। केकेआर के फैंस चाहेंगें की उनका फॉर्म ऐसे ही जारी रहे और टीम को अपनी ऐसी ही शानदार बल्लेबाजी से टीम को एक बार फिर खिताब जिताएं।

केकेआर और पंजाब किंग्स के लोगो की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

केकेआर की संभावित प्लेइिंग इलेवन (KKR Probable Playing 11)

1- इयोन मॉर्गन (कप्तान)

2- शुभमन गिल

3- नितीश राणा

4- राहुल त्रिपाठी

5- आंद्र रसेल

6- वेंकटेश अय्यर

7- दिनेश कार्तिक

8- सुनील नरेन

9- टीम साउदी

10- प्रसिद्ध कृष्णा

11- वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 में सिर्फ चार मुकाबले जीते

वहीं अगर बात करें पंजाब किंग्स की तो पंजाब ने आईपीएल 2021 में अबतक 11 मैच खेले हैं। लेकिन पंजाब को सिर्फ 4 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है। चार जीत के सात पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 में प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ 6वें स्थान पर है।

केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में की बेहतरीन बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है। केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में 10 मुकाबले खेले हैं। केएल राहुल ने 10 मैचों में 52.75 की शानदार औसत से 422 रन बनाए हैं। केएल राहुल आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज मंयक अग्रवाल ने भी आईपीएल 2021 में शानदार खेल दिखाया है।

मंयक अग्रवाल ने आईपीएल 2021 में 9 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 41.50 की औसत से 332 रन बनाए हैं। इस दौरान मयंक ने 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। मयंक अग्रवाल का आईपीएल 2021 में सर्वोच्च स्कोर 99 रन रहा है।

पंजाब किंग्स की प्लेइिंग इलेवन ( Punjab Kings Probable Playing 11)

1- केएल राहुल (कप्तान)

2- क्रिस गेल

3- मयंक अग्रवाल

4- एडेन मार्रक्रम

5- दीपक हुड्डा

6- निकोलस पूरन

7- आदिल राशिद

8-अर्शदीप सिंह

9- मोहम्मद शमी

10- रवि बिश्नोई

11-नाथन एलिसो

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report)

यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की सपाट पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की अधिक मदद करती है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम कि पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजों अच्छी रहती हैं। और बल्लेबाज पहली पारी में असानी से चौके छक्के लगा पाते हैं। वहीं दूसरी पारी में यह विकेट दूसरी टीम के स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो जाती है। और फिरकी गेंदबाद मध्यम ओवर में विपक्षी टीम के विकेट चटकाकर दबाव बनाने में इस पिच पर कामयाब होते हैं।

हालांकि बात के आईपीएल 2021 में इस मैदान की पिच पर हुए मुकाबलों की तो अब तक 6 मुकाबले इस मैदान पर खेले हैं। जिसमें तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि वहीं तीन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

आईपीएल 2021 में इस मैदान पर खेले गए 6 मैचों में सबसे अधिकतम स्कोर 185 रन रहा है। और सबसे न्यूनतम स्कोर 111 रन रहा। इस मैदान पर 185 रनों की स्कोर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाए थे। वहीं 111 रनों की स्कोर दूसरी पारी में बना है। जो की मुूूंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ बनाया है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story