TRENDING TAGS :
CSK VS RCB Highlights: धोनी एंड कंपनी को मिली जीत, चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
आईपीएल का यह मैच शारजाह के शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
CSK VS RCB Live Score आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का 35 वां मैच रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल का यह मैच शारजाह के शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम (Shahjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज के आईपीएल मुकाबले का लाइव स्कोर और पल-पल का अपडेट जानने के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइिंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की प्लेइिंग इलेवन
Live Updates
- 24 Sept 2021 9:23 PM IST
ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट
आरसीबी का एक और विकेट गिरा। आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल को डीजे ब्रोवो ने जडेजा को कैच कराकर आउट किया। आरसीबी का स्कोर 19.2 ओवर में 154-5 रन है।
- 24 Sept 2021 9:19 PM IST
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को चौथा झटका लगा चुका है। टिम डेविड 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टिम डेविड को दीपक चहर ने आउट किया। आरसीबी का स्कोर 19.1 ओवर में 154 रन है।
- 24 Sept 2021 9:12 PM IST
आरसीबी को लगातार दो झटके
आरसीबी के दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गिर गए हैं। एबी डिविलियर्स के आउट होने के तुरंत बाद ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पडिक्कल ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 5 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। रॉयल चैलैंजर्स का स्कोर 17.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन है। आरसीबी का स्कोर 17.4 ओवर में 144 रन है।
- 24 Sept 2021 9:07 PM IST
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा। एबी डिविलियर्स 12 रन बनाकर आउट हो हुए हैं। आरसीबी स्कोर 16.5 ओवर में 140 रन है।
- 24 Sept 2021 8:53 PM IST
आरसीबी को लगा पहला झटका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का पहला झटका लगा। आरसीबी के के कप्तान विराट कोहली 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कोहली को डीजे ब्रावो ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरी छोर पर देवदत्त पडिक्कल 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 14.3 ओवर में 115-1 है।
- 24 Sept 2021 8:46 PM IST
कप्तान कोहली ने जड़ा अर्धशतक
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। कोहली ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं दूसरे छोर पर दूसरे ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 13.2 ओवर में 111-0 है।
- 24 Sept 2021 8:42 PM IST
आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अर्दशतक लगाया
आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है। पडिक्कल ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 2 दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली अपने अर्धशतक से महज 3 रन दूर हैं। वहीं कोहली टी20 फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे करने से मात्र 12 रन दूर हैं। आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12.2 ओवर में 104 रन है।
- 24 Sept 2021 8:37 PM IST
आरसीबी का स्कोर 100 के करीब
आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी जारी है। रॉयल चैलेजर्स के कप्तान विराट कोहली अपने अर्धशतक से मात्र 5 रन दूर हैं। वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 11 ओवर में 96-0 रन है।
- 24 Sept 2021 8:19 PM IST
आरसीबी की शानदार शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की है। आरसीबी ने पॉवर प्ले में (पहले छह ओवर में) 54 रन बना लिए हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एग्रसिव रुख दिखाया है। कोहली ने महज 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली ने अबतक 34 रनों की पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं आरसीबी के दूसरे ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 7 ओवरों में 61 रन बना लिए हैं। आरसीबी का स्कोर 7 ओवर में 61-0 है।
- 24 Sept 2021 8:09 PM IST
आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों ने की चौकों छक्कों की बारिश
रॉयल चैंलेजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरूआत की है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदो पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर देवदत्त पडिकल ने भी आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। देवदत्त पडिकल ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं। आरसीबी का स्कोर 5 ओवरों में 46-0 रन है।