TRENDING TAGS :
IPL 2021 Orange Cap Holder: टॉप-10 में शामिल कोहली-रोहित, चौथे नंबर पर पहुंचे रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन टॉप पर बरकरार
IPL 2021 Orange Cap Holder: यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे के पहले सुपर संडे में दो मैचों के मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप होल्डर लिस्ट में दो दमदार टीम के कप्तानों का नाम शामिल हो गया है।
IPL 2021 Orange Cap Holder: आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप होल्डर लिस्ट (IPL 2021 Orange Cap Holder List) में दो टीमों के दमदार कैप्टन और एक धांसू बल्लेबाजों की एंट्री हो गई। आरसीबी (RCB) टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), मुंबई इंडियंस (MI)का नेतृत्व करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सीएसके टीम के धुरंधर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप के टॉप-10 (IPL 2021 Orange Cap) में शामिल हो गए है। इसके धुरंधरों के बावजूद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस लिस्ट के टॉप पर बरकरार है।
आईपीएल के हर मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट बदल जाती है। आईपीएल 2021 के दूसरे के पहले सुपर संडे में दो मैचों के मुकाबले के बाद आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप होल्डर लिस्ट में बड़ा बदलाव आया है। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम टॉप-10 में शामिल हो गया है। हालांकि इस लिस्ट में जहां शिखर धवन टॉप पर है, तो वहीं केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी भी क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदन पर है।
विराट कोहली (Virat Kohli IPL)
बीते रविवार (27 सितंबर) को विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली और 42 गेंदों पर 51 रन हासिल किए। इस मैच के दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। MI के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद वे 10,000 टी20 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। वहीं आईपीएल 2021 में 10 पारियों का मैच खेलते हुए 307 रन बनाने में कामयाब हुए है। 300+ रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप होल्डर लिस्ट में 9वें स्थान पर जा पहुंचे हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma IPL)
वहीं रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में 300+ रनों की पारी खेलने के बाद 8वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा ने 9 मैच खेले हैं और इन 9 मैचों में उन्होंने 326 रन बनाए हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस 10 मैच खेल चुकी है। रोहित शर्मा आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में अनफिट होने के कारण शामिल नहीं हुए थे, इसलिए वे अब तक आईपीएल 2021 में 9 मैच ही खेल पाए हैं।
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad IPL)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में शानदारी खेलते आ रहे है। आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 58 गेंदों 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला था। वहीं इस चरण के सुपर संडे में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 28 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इस अब तक मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद वे आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप होल्डर लिस्ट के चौथे पायदान पर पहुंच गए है। उन्होंने इस सीजन में 10 मैचों में हिस्सा लेते हुए 362 रनों की पारी खेल चुके है।
आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे दिया जाता है (IPL Orange Cap Kise Diya Jata Hai)?
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया जाता है। सीजन के दौरान टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज को ऑरेंज कैप पहनाकर सम्मानित किया जाता है। यदि दो बल्लेबाजों का रन एक ही तो दोनों बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट की जांच की जाती है। इसके बाद बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है।