TRENDING TAGS :
IPL 2021: हर्षल पटेल ने आईपीएल के 14वें सीजन में की शानदार गेंदबाजी, ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
हर्षल पटेल ने 11 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। जिसमें हर्षल ने 12 विकेट लिए हैं।
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) लीग का दूसरा चरण यूएई (UAE) में खेला जा रहा है। आज का आईपीएल मैच रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। हर्षल पटेल ने आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लिए हैं।
30 वर्षीय हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। हर्षल पटेल हरियाणा के लिए रणजी क्रिकेट खेलते हैं। और आईपीएल में रॉयल चैंलेजर्स की टीम से खेलते हैं। हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में 13 मैचों में 8.41 की इकोनॉमी से शानदार 29 विकेट लिए हैं। इस दौरान हर्षल पटेल ने एक बार हैट्रिक भी ली है।
हर्षल पटेल का जन्म गुजरात के सानंद में 23 नवबंर 1990 को हुआ है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 8 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें हर्षल पटेल ने 30 विकेट चटकाए हैं। हर्षल पटेल ने फर्स्ट क्लास करियर में एक बार एक पारी में 10 विकेट भी चटकाए हैं।
इसके अलावा हर्षल पटेल ने 11 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। जिसमें हर्षल ने 12 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए मैच में हर्षल पटेल ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं। जो हर्षल का लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
हर्षल पटेल के लिए आईपीएल 2021 रहा सबसे शानदार साल
वहीं हर्षल पटेल के लिए आईपीएल 2021 सबसे बेहतरीन साल रहा है। हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में 13 मुकाबले खेले हैं। जिसमें हर्षल पटेल ने 8.41 की इकोनॉमी से शानदार 29 विकेट लिए हैं। इस दौरार हर्षल पटेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27/5 रहा है। हर्षल ने आईपीएल 2021 में एक मैच में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं। इसके सात ही हर्षल ने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में एक बार चार विकेट एक साथ लिए और एक बार पांच विकेट लिए हैं।
हर्षल पटेल का आईपीएल रिकॉर्ड
वहीं अगर बात करें हर्षल पटेल के आईपीएल करियर की तो हर्षल ने आईपीएल में अब तक 61 मुकाबले खेले हैं। जिसमें हर्षल ने 8.66 की इकोनॉमी से 75 विकेट चटकाए हैं। हर्षल पटेल आरसीबी के लिए काफी अहम गेंदबाज है। जो रॉयल चैंलेजर्स की टीम को शुरुआती विकेट दिलाने के साथ टीम को जरूरत के समय विकेट चटकाते हैं। और आरसीबी की मैच में वापसी कराते हैं।