TRENDING TAGS :
DC vs SRH Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने SRH को 8 विकेट से दी मात, गब्बर पंत-श्रेयस ने रहा अहम योगदान
DC vs SRH Highlights: IPL 2021 का 34वां मैच का मुकाबला शुरू हो गया है। केन विलियमसन ने टॉस जीता है और ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज का IPL मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए जुड़े रहे NewsTrack के साथ...
DC vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का आज (22 सितंबर) 34वां मैच हो रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी (Rishabh Pant) गई है, वही SRH की बागडोर केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथ में दी गई है। फिलहाल केन विलियमसन ने टॉस जीता है और सनराइजर्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज का आईपीएल मैच का लाइव स्कोर (Aaj ka IPL Match ka Live Score) और पल-पल की खबर जानने के लिए जुड़े रहे NewsTrack के साथ...
Live Updates
- 22 Sept 2021 8:45 PM IST
जेसन होल्डर ने जड़ा छक्का
जेसन होल्डर ने फ्री-हिट का अच्छा फायदा उठाते हुए छक्का जड़ा है।
SRH स्कोर: 87/5
ओवर: 14.3
- 22 Sept 2021 8:42 PM IST
SRH का 5वां विकेट गिरा
एनरिक नॉर्टजे ने केदार जाधव को 3 रन पर रोकते हुए आउट (LBW) किया है।
SRH स्कोर: 74/5
- 22 Sept 2021 8:34 PM IST
SRH का चौथा विकेट
DC ने SRH का चौथा विकेट चटकाया है। कागिसो रबाडा ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के दमदार बल्लेबाज मनीष पांडे को बोल्ड किया है। इस तरह मनीष पांडेय मात्र 16 बॉल पर 17 रन बनाकर चलते बने।
- 22 Sept 2021 8:25 PM IST
DC ने दिया SRH को तीसरा झटका
अक्षर पटेल ने SRH के कप्तान के. विलियमसन (K Williamson) को 18 रन पर रोकते हुए बोल्ड कर लिया है।
- 22 Sept 2021 8:19 PM IST
SRH की ओवर से स्ट्राइक मनीष पांडेय और के. विलियमसन पर है। SRH ने ओवर 9 में 58 रन हासिल किया है।
- 22 Sept 2021 8:09 PM IST
7 ओवर में SRH ने बनाया 39 रन
SRH ने अपना दो विकेट गंवाते हुए सात ओवर में 39 रन बनाए है। पावरप्ले खत्म होने के बाद के पहले ओवर में SRH ने 7 रन बनाने में कामयाब हुआ है।
- 22 Sept 2021 8:06 PM IST
DC vs SRH का पहला पावरप्ले खत्म हो गया है। इसी के साथ आज के मैच का स्कोर है...
स्कोर- 32/2
- 22 Sept 2021 8:04 PM IST
SRH को दूसरा झटका
SRH का दूसरा विकेट गिर चुका है। रबाडा ने अपने गेंद में बदलाव करते हुए साहा को अगला गेंद डाला, जिस पर साहा ने बाउंड्री के चक्कर में धवन के हाथ में गेंद दे बैठते है और 18 रन कर पवेलियन लौट गए।