×

IPL Orange Cap 2021 Today: ऑरेंज कैप में संजू सैमसन ने शिखर धवन को पछाड़ा, पहुंचे टॉप पर, देखें ऑरेंज कैप की लेटेस्ट लिस्ट

IPL Orange Cap 2021 Today: RR के कप्तान संजू सैमसन ने SRH के खिलाफ 82 रन बनाया और IPL 2021 के ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में शिखर धवन को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच गए।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 28 Sept 2021 10:27 AM IST (Updated on: 28 Sept 2021 11:03 AM IST)
IPL Orange Cap 2021 Today
X

संजू सैमसन-शिखर-ऑरेंज कैप (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

IPL Orange Cap 2021 Today: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस शानदार पारी के साथ संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पछाड़कर IPL के ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड (IPL Orange Cap Leaderboard) के टॉप पर पहुंच गए।

बीते सोमवार (27 सितंबर) को संजू सैमसन (Sanju Samson) ने SRH के खिलाफ 143.86 के स्ट्राइक रेट से 57 गेंदों में 82 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े। बता दें कि सैमसन ने आईपीएल 2021 में 400 से ज्यादा रन बना चुके है, साथ ही उन्होंने आईपीएल में 3000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। 400 से ज्यादा रन बना चुके संजू सैमसन आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप होल्डर के टॉप प्लेयर (IPL 2021 Orange Cap Holder Top Player) बन गए और DC के 'गब्बर' शिखर धवन (Gabbar Shikhar Dhawan) को पछाड़ दिया है।

आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप किसके पास है (IPL 2021 Orange Cap Kiske Paas Hai)?

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड के मुताबिक, संजू सैमसन ने आईपीएल 2021 में 10 मैचों की पारी खेल चुके है, जिसमें उन्होंने 433 रन बनाने में कामयाब हुए है। 433 रनों के वे टॉप पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर शिखर धवन 430 रनों के साथ टिके हुए है, जबकि तीसरे स्थान पर PBKS के केएल राहुल (KL Rahul), चौथे पर सीएसके के तेज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और पांचवे पर सीएसके टीम के रुतुराज गायकवाड़ बने हुए।

टॉप-10 में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल

सुपर संडे (26 सितंबर) को हुए आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस के मैच के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) का नाम शामिल भी आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप होल्डर के टॉप प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2021 Orange Cap Holder Top Players List) में जुड़ गया है। आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप के लेटेस्ट लिस्ट (IPL 2021 Orange Cap List Latest) में विराट कोहली 307 रनों के साथ 9वें स्थान और रोहित शर्मा 326 रनों के साथ 8वें पायदान पर मौजूद है। इसके अलावा 7वें स्थान पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और 5वें पायदान पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का नाम शामिल है।

आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे दिया जाता है (IPL Orange Cap Kise Diya Jata Hai)?

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया जाता है। सीजन के दौरान टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज को ऑरेंज कैप पहनाकर सम्मानित किया जाता है। यदि दो बल्लेबाजों का रन एक ही तो दोनों बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट की जांच की जाती है। इसके बाद बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story